दरभंगा: डीएमसीएच के आउटडोर के सामने विकलांग संघ को फिर गुरुवार को खाली कराया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हटाये गये सामानों में वहां रखी लाखों की मशीन भी कहीं चली गयी. इस मशीन के बारे में स्वयं स्वास्थ्य महकमा को जानकारी नहीं है. यह मशीनें कल्याण विभाग की ओर से यहां लगायी गयी थी. 2003 से पूर्व यहां उस विभाग का दफ्तर था.
इसमें डीएमसीएच के विकलांगों के लिए कृत्रिम पैर, हाथ बनाये जाते थे. विकलांगों के लिए काम आने वाली मशीनों को कमरे खाली करने के दौरान अतिक्रमणकारी लेकर चले गये.
दो मिनी ट्रकों पर लादकर अन्य सामान के साथ मशीनों को भी सभी लेकर चलते बने. कल्याण विभाग के बाद यहां रेडक्रास कार्यालय भी खुला. इसके बाद विकलांग संघ ने इसपर कब्जा जमा लिया. इसे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पहले बुधवार और बाकी सामान को गुरुवार को खाली कराया गया. प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि जांच की जायेगी.