सदर : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक स्थगित हो गयी. बैठक में प्रमुख उपेंद्र साहु के नहीं पहुंचने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक स्थगित की घोषणा कर दी. हालांकि बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी गंगासागर सिंह ने उपस्थित सदस्यों को प्रमुख के अस्वस्थ हो जाने की सूचना दी. अगली बैठक तीन दिसंबर को निर्धारित की गयी है.
Advertisement
प्रमुख के नहीं पहुंचने से स्थगित हुई बैठक
सदर : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक स्थगित हो गयी. बैठक में प्रमुख उपेंद्र साहु के नहीं पहुंचने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक स्थगित की घोषणा कर दी. हालांकि बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी गंगासागर सिंह ने उपस्थित सदस्यों को प्रमुख के अस्वस्थ हो जाने की सूचना दी. अगली बैठक तीन […]
बुधवार को प्रखंड प्रशिक्षण भवन में सुबह 11.30 बजे से पंचायत समिति की बैठक निर्धारित थी. समिति के सदस्य तथा पदाधिकारी बैठक में पहुंचे. वहीं बीडीओ प्रमुख की कुर्सी खाली थी. उप प्रमुख पूनम देवी कुर्सी पर बैठी थी. 11.30 बजते ही सदस्य बीडीओ एवं प्रमुख को बुलाये जाने की बात करने लगे. काफी देर बाद बीडीओ गंगासागर सिंह पहुंचे. बैठक की कार्यवाही शुरू होने में समय लगते देख सदस्य तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे. प्रमुख के नहीं पहुंचने पर सदस्यों ने बीडीओ से जवाब देने एवं बैठक स्थगित करने की मांग की. करीब एक घंटे बाद बीडीओ ने आधे घंटे और रूकने को कहा. फिर करीब एक बजे बैठक स्थगन की घोषणा कर दी गयी.
नहीं दी गयी थी सूचना
प्रखंड प्रमुख उपेंद्र साहु का कहना है कि पंचायत समिति की बैठक की सूचना नहीं दी गयी. 15 नवंबर को पत्र लिखकर बीडीओ से समिति की बैठक आहूत करने को कहा गया था. बीडीओ ने बिना सहमति के बैठक की तिथि निर्धारित कर दी. इसकी जानकारी तक नहीं मिली. उपेक्षा से आहत होकर बैठक में नहीं पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement