18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सुबह-शाम एटीएम पर लगती है भीड़

राहत विभिन्न बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ में आयी कमी दरभंगा : जिले के बैंक शाखाओं और एटीएम पर भीड़ लगातार सिमट रही है. एसबीआइ के शेष बंद एटीएम भी चालू हो गये हैं. हालांकि अन्य बैंक शाखाओं के कई एटीएम अभी भी बंद पड़े हैं. कई बैंक शाखाओं के एटीएम कई दिनों के […]

राहत विभिन्न बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ में आयी कमी

दरभंगा : जिले के बैंक शाखाओं और एटीएम पर भीड़ लगातार सिमट रही है. एसबीआइ के शेष बंद एटीएम भी चालू हो गये हैं. हालांकि अन्य बैंक शाखाओं के कई एटीएम अभी भी बंद पड़े हैं. कई बैंक शाखाओं के एटीएम कई दिनों के बाद चालू हो गया है. उधर कई बैंक शाखाओं पर ग्राहकों का पुराना नोट नहीं बदला गया. इसके कारण लोग परेशान रहे.
एसबीआइ के 65 में 60 एटीएम चालू : नोट बंदी में एसबीआइ ग्राहकों की सेवा में आगे हैं. अन्य बैंक शाखाएं ग्राहकों की सेवा में इस बैंक के पीछे है. जिले में एसबीआइ के 65 एटीएम हैं. पहले से ही 40 एटीएम चालू था. बंद 25 में से 20 एटीएम और चालू हो गया है. अबतक एसबीआइ के 60 एटीएम चालू हो गये हैं.
एटीएम पर उमड़ी भीड़ : अमूमन एटीएम पर अब लोगों की भीड़ सुबह और शाम में उमड़ती है. इस बीच एटीएम रुपयों से खाली रहता है. एटीएम में दो पालियों में नोटों को रखा जाता है. 100 के नोटों की गड्डी रहने से सभी ग्राहकों को पैसे नहीं मिल पाती है. सीएम कॉलेज, केएसडीएस, लहेरियासराय, डीएमसीएच एसबीआइ आदि के एटीएम पर आज शाम में भी भीड़ उमड़ी थी.
कई शाखाओं के ठप है एटीएम
कई दिनों के बाद केनरा बैंक, कारपोरेशन आदि बैंकों का एटीएम आज खुला. शाम होते ही इन एटीएम के शटर डाउन हो गये. पीएनबी, सीबीआइ समेत अन्य बैंकों के एटीएम और ग्राहकों की सेवा का कोई आंकड़ा अधिकारी देने में असमर्थ दिखे.
ग्राहक परेशान : सीबीआइ, इलाहाबाद, केनरा, डेना, इंडियन आदि बैंक शाखाओं में पुराने नोटों की अदला-बदली नहीं हो पायी. रमेश चंद्र झा ने बताया कि वह सीबीआइ शाखा लनामिवि में दो घंटों से खड़े हैं. काउंटर कर्मी कहते हैं कि पुराना नोट अपने खाते में जमा करें. पुराना नोट नहीं बदला जायेगा. एसबीआइ डीएमसीएच शाखा में पांच काउंटर चालू पाया गया. ग्राहकों के लिए मेन गेट खुले थे. इधर एटीएम पर भीड़ लगी थी.
एसबीआइ ग्राहकों की सेवा करने में सफल
एसबीआइ के आरएम अरुण पांडेय ने बताया कि कर्मियों के सहयोग से एसबीआइ सभी ग्राहकों की सेवा करने में सफल रहा. 65 में से 60 एटीएम चालू है.
लोहिया चौक पर एटीएम में लगी लाइन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें