दरभंगा : जेल में बंद कुख्यात अमित कुमार उर्फ सलमान के दो गुर्गों ने पेशी के दौरान विवि थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मुहल्ला निवासी स्व नारायण दास के पुत्र बबलू कुमार दास की पिटायी कर दी. इस बात की शिकायत बबलू ने एसएसपी से की है. बबलू ने एसएसपी से कहा कि उसके चाचा बजरंगी […]
दरभंगा : जेल में बंद कुख्यात अमित कुमार उर्फ सलमान के दो गुर्गों ने पेशी के दौरान विवि थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मुहल्ला निवासी स्व नारायण दास के पुत्र बबलू कुमार दास की पिटायी कर दी.
इस बात की शिकायत बबलू ने एसएसपी से की है. बबलू ने एसएसपी से कहा कि उसके चाचा बजरंगी की हत्या 30 अप्रैल 2012 को मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने कर दी थी. इस हत्या कांड का ट्रायल चल रहा है. इस मामले में कई अपराध कर्मी जेल से बाहर आ गये हैं. वही सलमान और मीठू सिंह जेल मे है. बबलू ने बताया कि जेल से छूटे शातिर गवाही देने से मना कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं. एसएसपी को उसने बताया कि गुरुवार को गवाही के दौरान गेट पर खड़े सलमान के दो गुर्गे उसे थप्पड़ जड़ दिया और कहा कि गवाही दोगे तो जान से मार देंगे.
एसएसपी सत्यवीर सिंह ने इस पर बबलू से कहा कि पुलिस की सुरक्षा में गवाही देना चाहते हो तो सुरक्षा दी जाएगी. यदि एफआइआर करना है तो लहेरियासराय थाना में आवेदन दो. बबलू ने इसे लेकर लहेरियासराय थाना अध्यक्ष से शिकायत की है. बता दें कि सुंदरपुर मुहल्ला के पोखर पर लड़की के साथ छेड़खानी के विरोध में बाइक सवारों ने बजरंगी को गोली मार दी थी.
इलाज के दौरान बजरंगी ने दम तोड़ दिया था. इस मामले में बबलू के मुताबिक मीठू सिंह, विक्की यादव, विजय चौधरी, कौशल किशोर झा, चंदन नागरे, अमित यादव उर्फ सलमान समेत कई आरोपी बनाये गये थे. मामले में गवाही चल रही है.
पीड़ित ने की एसएसपी से शिकायत
लहेरियासराय थाने में दिया आवेदन