दरभंगा : छठ पर्व को लेकर नगर निगम ने चिह्नित किये गये कुल 91 तालाबों तथा बागमती नदी के विभिन्न घाटों से कचरे का उठाव कराया. पानी में चूने आदि का छिड़काव कराया. संध्या अर्घ के लिए छठ घाटों को अंतिम रुप दे दिया गया. करीब एक सप्ताह से निगम इन घाटों के साफ-सफाई में दिन रात जुटा रहा.
पूरी मेहनत से साफ-सफाई कराने के बाद भी विभिन्न घाटों पर आये लोग इससे असंतोष जाहिर कर रहे थे. शहर के छठी पोखर, हराही पोखर, धर्मपुर, गंगासागर, किलाघाट, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी दुर्गा मंदिर पोखर, महथा पोखर, जिला स्कूल पोखर, मिर्जा खां तालाब, केएम टैंक, जेल पोखर एवं बागमती नदी के विभिन्न घाटों का निगम के द्वारा फाइनल टच दे देने के बाद लोग घाटों को सजाने के लिए तरह-तरह की लाइट लगा रहे हैं. केला का थम लगाया जा रहा है. नया रंग रूप देने की कोशिश की जा रही है. छठ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.