चीन निर्मित सामान का विरोध व्यवसायियों को 25-30 प्रतिशत का नुकसान
Advertisement
चीनी सामान की बिक्री 50 फीसदी घटी
चीन निर्मित सामान का विरोध व्यवसायियों को 25-30 प्रतिशत का नुकसान दरभंगा : चाइना निर्मित सामान की खरीद बिक्री का विरोध शोसल साइट पर कैंपेन चलाकर किये जाने का स्थानीय बाजार पर बड़ा असर पड़ा. दीपावली में इन सामान की बिक्री के करीब 50 प्रतिशत की कमी आई. पहले से इन सामान का स्टॉक कर […]
दरभंगा : चाइना निर्मित सामान की खरीद बिक्री का विरोध शोसल साइट पर कैंपेन चलाकर किये जाने का स्थानीय बाजार पर बड़ा असर पड़ा. दीपावली में इन सामान की बिक्री के करीब 50 प्रतिशत की कमी आई. पहले से इन सामान का स्टॉक कर चुके दुकानदारों को इससे नुकसान उठाना पड़ा. भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गये सर्जिकल स्ट्राइक पर चीन द्वारा पाकिस्तान का साथ दिये जाने पर देशवासियों में चीन के प्रति उबाल एवं गुस्सा का भाव देखने को मिला था.
इसे लेकर विरोध जताने के लिए लोगों ने चीन निर्मित सजावटी सामान की खरीद व बिक्री को लेकर शोसल साइट पर कैंपेन चलाया. कैंपेन चलने से सतर्क दुकानदार ने पहले की अपेक्षा चीन निर्मित सामान की खरीददारी 35 से 40 प्रतिशत ही की थी. कुछ दुकानदार देशहित में सामान की खरीददारी ही नहीं की. अगले वर्ष का बचा सामान ही बेचा मुनासिब समझा. जिन दुकानदारों ने खरीदी की और जिन्होंने नहीं की उन सभी दुकानदारों को 25 से 30 प्रतिशत का नुकसान झेलना पड़ा.
वहीं इससे बाजार को करीब 50 प्रतिशत का नुकसान हुआ.
ग्राहकों की रुिच भारत िनर्मित सामान में: यूनिक लाइट हाउस के प्रोपराइटर गोपाल दारुका ने बताया कि दीपावली से दो माह पूर्व 25 प्रतिशत की खरीद की गयी थी. अधिकांश ग्राहक भारत निर्मित सामान ढूंढ रहे थे. अगले वर्ष की अपेक्षा इस बार करीब 25 से 30 प्रतिशत का नुकसान विरोध के कारण हुआ. उन्होंने भी विरोध के समर्थन में खरीददारी कम की. साथ ही अगले वर्ष से चीन निर्मित सामान नहीं खरीदने का फैसला किया है. म्युजिकल हाउस मिर्जापुर के प्रोपराइटर गोलू कुमार ने बताया कि इस बार विरोध एवं देश भावना को लेकर नई खरीददारी नहीं की थी. बचे सामान की बिक्री भी विरोध के कारण नहीं हो सकी. बिक्री में 25 से 30 प्रतिशत एवं बाजार पर करीब 60 प्रतिशत का प्रभाव पड़ा है.
दुकानदारों ने कहा, सोशल साइटों के कैंपेन ने बाजार पर डाला प्रभाव
खरीदार देसी सजावटी सामान की कर रहे थे मांग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement