दरभंगा : डीएमसीएच में 150 करोड़ रुपये की लागत से डीएमसीएच में सुपरस्पेशलिटी विभाग के भवन का निर्माण तीन नवंबर से शुरू हो जायेगा. गुरुवार को भन निर्माण की आधारशिला सर्जिकल भवन के परिसर में रखी जायेगी. मंगलवार को भवन निर्माण से जुड़े मशीन उपकरण यहां पहुंच गये. प्राचार्य डॉ एसके सिन्हा ने आज मशीन उपकरण के समक्ष नारियल फोड़कर पूजन किया. यह कार्यक्रम एचएलएल इंट्रोहेल सर्विस लिमिटेड दिल्ली की ओ से आयोजित किया गया था.
एस द्विवेदी ने बताया कि इस मशीन से सबसे पहले परिसर के जल निकासी के लिए खोदाई शुरू होगी. . सर्जिकल भवन परिसर में आठ विभागों के सुपरस्पेशलिटी का निर्माण किया जायेगा. इसमें नेफ्रोलॉजी, न्यूनेटोलॉजी, इनफरटिलिटी, रेडियोथेरेपी, गेस्ट्रोलॉजी, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी, पेडिएट्रिक सर्जरी और कार्डियोवेस्कूलर सर्जरी शामिल है. बिहार में डीएमसीएच और एसकेएमसीएच में इस विभाग को स्वीकृति मिली है. 2011 में इसे स्वीकृति दी गयी थी.
इसमें बिहार सरकार ने 30 प्रतिशत राशि का योगदान दिया है. प्राचार्य डॉ सिन्हा ने बताया कि 18 महीने के अंदर इस कंपनी को र्का संपन्न कराना है. मौके पर कंपनी के मैनेजर, सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ वीएस प्रसाद समेत निर्माण कंपनी के कर्मी उपस्थित थे.