दरभंगा : लहेरियासराय पुलिस ने चोरी गयी मोटर साइकिल के साथ तीन युवक कॊ गिरफ्तार की है.
Advertisement
चोरी की बाइक के साथ तीन गिरफ्तार
दरभंगा : लहेरियासराय पुलिस ने चोरी गयी मोटर साइकिल के साथ तीन युवक कॊ गिरफ्तार की है. इसमें इसी थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला गंज निवासी मो. अशफाक अंसारी के पुत्र मो. शहनवाज़, दुमदुमा मुहल्ला के मो. गुलाब का पुत्र मो मोनाजिर, मो नासिर का पुत्र मो. आदिल शामिल है. थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि […]
इसमें इसी थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला गंज निवासी मो. अशफाक अंसारी के पुत्र मो. शहनवाज़, दुमदुमा मुहल्ला के मो. गुलाब का पुत्र मो मोनाजिर, मो नासिर का पुत्र मो. आदिल शामिल है. थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि बेता मुहल्ला के मो फजेउद्दीन की हीरो होंडा कम्पनी की मोटर साइकिल (बीआर07एल -3171) की चोरी 25 सितम्बर को अब्दुल्ला गंज मुहल्ले से हो गयी थी.
सड़क पर गाड़ी खड़ी कर फजेउद्दीन अपने रिश्तेदार से मिलने गया था. इसी बीच गाड़ी की चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर वाहन मालिक उसी मुहल्ला में जा रहे थे. इसी बीच उक्त मोटर साइकिल पर चढ़ा तीन युवक गाड़ी लेकर गुजरा. उन्होंने अपनी गाड़ी कॊ पहचान लिया.
फजेउद्दीन ने हल्ला कर मुहल्लेवासियों की मदद से गाड़ी समेत लड़कों कॊ पकड़ा और पुलिस कॊ सूचना दी. गाड़ी का नंबर प्लेट बदला हुआ था, लेकिन गाड़ी का चेचिस नंबर कागजातों से मिलाया गया तो गाड़ी फजेहुद्दीन की निकली. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पूछताछ के क्रम में तीनो ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
जूता-चप्पल छोड़ कर भागे खड़े हुए जुआरी
दरभंगा . बेंता ओपी क्षेत्र के अल्लपट्टी मुहल्ला के यूरोस्टोन क्लिनिक के पीछे जूआ खेल रहे दर्जनों जुआरी दीपावली की रात पुलिस के पहुंचते ही फरार हो गये. पुलिस ने जूआस्थल से करीब एक दर्जन जूता चप्पल बरामद किया है. दरअसल रविवार की देर रात गश्त कर रही पुलिस दोनार की और से आ रही थी. अल्लपट्टी मुहल्ला से गुजरते ही उसे शोर शराबा सुनायी दी.
पुलिस ज्योंहि यूरो स्टोन क्लिनिक के पास गाड़ी लगाकर उसके पीछे पहुंची कि सभी जुआरी जूता चप्पल छोड़कर भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement