लक्ष्मीसागर में जल रहा मोबाइल टावर
Advertisement
वार्ड नंबर 16 के मोबाइल टावर में लगी आग, केबल हुए खाक
लक्ष्मीसागर में जल रहा मोबाइल टावर दरभंगा : वार्ड नंबर 16 के मिथिला कॉलोनी लक्ष्मीसागर में रविवार को एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर में आग लग जाने से केवल जलकर खाक हो गया. लोगों ने मोबाइल टावर में शाम के करीब 7.30 बजे हल्की चिंगारी निकलते हुए देखा. आधे घंटे के अंदर टावर में […]
दरभंगा : वार्ड नंबर 16 के मिथिला कॉलोनी लक्ष्मीसागर में रविवार को एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर में आग लग जाने से केवल जलकर खाक हो गया. लोगों ने मोबाइल टावर में शाम के करीब 7.30 बजे हल्की चिंगारी निकलते हुए देखा. आधे घंटे के अंदर टावर में लगी केवल से तेजलपटें उठनी शुरू हो गयी. आग तेज होते देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी.
भीड़ ने आग बुझाने की अपनी ओर से भरसक प्रयास किया, लेकिन टावर की ऊंचाई के कारण आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिली. लोगों ने अग्निशामक कार्यालय को 101 पर कॉल किया लेकिन बात नहीं हो सकी. मोबाइल पर कॉल करने पर सेवा में नहीं है बताया जाता रहा. कुछ देर बाद मेयर गौड़ी पासवान घटनास्थल पर पहुंचे तथा विवि थाना को फोन कर आग लगने की सूचना दी. विवि थाना अध्यक्ष अमरेंद्र ठाकुर दल-बल एवं अग्निशामक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे. सड़क की संकीर्णता एवं टावर की ऊंचाई को लेकर अग्निशामक दल को आग पर काबू पाने में एक घंटे का वक्त लग गया.
अग्निशामक दल के गुड्डू कुमार एवं पंकज कुमार ने आग लगी टावर पर चढ़कर बहादुरी दिखाते हुए आग बुझाने में कामयाबी हासिल की. अग्निशामक कार्यालय को दिये कंपनी के गार्ड अविनाश कुमार ने कहा है कि पटाखा से मोबाइल टावर में आग लग जाने के कारण तीन एंटीना एवं केबल जल गया. इससे करीब चार लाख की क्षति हो गयी है.
राख की ढेर निहारते लोग.
सिंहवाड़ा. दीपावली की देर रात सिमरी थाना क्षेत्र में अगलगी की दो अलग-अलग घटना में लगभग नौ लाख की संपत्ति राख हो गयी. भराठी में हुई अगलगी की घटना में तीन घर स्वाहा हो गये. इसमें वशिष्ठ सहनी, मदन सहनी एवं बिजली सहनी के फूस के घर में आग लगने से घर में रखे अनाज, कपड़ा आदि जहां राख हो गये, वहीं तीन बकरियां भी झुलसकर मर गयी. वहीं एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गयी. गृहस्वामी के अनुसार इस घटना में करीब दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
सीओ स्वयंभर झा, थानाध्यक्ष राजन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि महबूब आलम उर्फ मिस्टर ने पिड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सरकारी सहायता दिलाने की बात कही. उधर शिवदहा निवासी संतोष कुमार सिंह के रेडीमेड कपड़ा एवं जूता चप्पल की दुकान में शॉट शर्किट से आग लग जाने के कारण दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गये. इसको लेकर सिंहवाड़ा थाने में पीड़ित ने आवेदन दिया है. इसमें करीब सात लाख के सामान के नुकसान की बात कही गयी है. वहीं हरपुर पंचायत के बलहा सबौल में गैस सिलिन्डर के फटने से कुशी राम, सज्जन राम एवं रुदल जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार वह श्राद्ध का भोज बना रहा था कि सिलिन्डर फट गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement