आक्रोश. पिटाई के बाद भी मुहल्लेवासियों के नहीं छोड़ने पर भड़के छात्र
Advertisement
पांच घंटे तक चलता रहा ड्रामा
आक्रोश. पिटाई के बाद भी मुहल्लेवासियों के नहीं छोड़ने पर भड़के छात्र दरभंगा : सोमवार की सुबह पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रों और मुहल्लेवासियों के बीच मारपीट एवं रोड़ेबाजी को लेकर करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा. सुबह करीब छह बजे छात्रों का झुंड पांच टेम्पो का शीशा फोड़ […]
दरभंगा : सोमवार की सुबह पॉलिटेक्निक कालेज के छात्रों और मुहल्लेवासियों के बीच मारपीट एवं रोड़ेबाजी को लेकर करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा. सुबह करीब छह बजे छात्रों का झुंड पांच टेम्पो का शीशा फोड़ दिया. लोगों से गाली गलौज की. लोगों को पीटते हुये कैदराबाद मुहल्ले में छात्र जा घुसे और चाय वाले के साथ मारपीट की. इसी बीच टेंपू यूनियन के नेता नवीन खट्टिक ने एसएसपी समेत एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को सूचना दी. थानाध्यक्ष जब दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर बीच बचाव का प्रयास कर रहे थे कि कई छात्रों ने उन्हें खरी खोटी सुनानी प्रारंभ कर दी.
स्थिति को भांप वे चुपचाप सुनते रहे. बीच बचाव का प्रयास जारी रहा. पलक झपकते ही मुहल्ले के लोगों ने एक छात्र को खीच लिया तथा उसकी टाई का फंदा बनाकर छात्र का गला कस दिया. लोग छोड़ने को तैयार नहीं थे. इसी बीच छात्र रोड़े बाजी करने लगे. इसे देखकर मुहल्ले वासी भी रोड़ा चलाना शुरू कर दिये. बस पकड़ने आये यात्री जहां तहां भागने लगे.
इसी बीच एसएसपी सत्य वीर सिंह के निर्देश पर पुलिस लाइन से भारी संख्या में वहां पुलिस पहुंची. एसडीपीओ दिलनवाज अहमद एवं एसडीओ गजेन्द्र प्रसाद भी पहुंचे. लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया गया. नहीं मानने पर पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी. पुलिस लाठी भांजते हुये सरकारी बस स्टेंड तक पहुंच गयी. आक्रोशित मुहल्ले वासी पुलिस पर पथराव करने लगे. इस कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा.
सड़क जाम कर जताया विरोध
मुहल्लेवासियों ने फिर मुख्य सड़क जाम कर प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. लोगों का कहना था कि हॉस्टल के छात्रों ने नाको दम कर रखा है. जबतक हास्टल खाली नहीं कराया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा. एसडीओ और डीएसपी के समझाने पर मुहल्ले वासियों ने सड़क जाम हटाया. एसडीपीओ एवं एसडीओ ने कालेज प्रशासन ने घंटों बात कर हास्टल को छात्रों से मुक्त कराया. सभी छात्रों को बस में बिठाकर विभिन्न जगहों पर ले जाकर घर जाने के लिए छोड़ दिया गया.
परीक्षा रद्द
छात्रों के सोमवार को होनेवाली पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. 24 से लेकर 28 अक्टूबर तक यह परीक्षा होनी थी.
छात्र कसते हैं फब्तियां
बीस दिन पहले करीब दस छात्र रात में बस स्टेंड के निकट लड़कियों पर छींटा कसी करते देखे गये थे. टेम्पो चालकों ने इसका विरोध किया. छात्रों ने इस पर टेंपो चालकों के साथ मारपीट की. टेम्पो चालक एक जुट होकर छात्रों की भी पिटायी कर दी. दूसरे दिन सुबह में छात्रों का एक जत्था आधा दर्जन टेम्पो के शीशे तोड़ दिये. चालकों को पीटा.
ट्रैफिक इंचार्ज के साथ हुई कहा-सुनी
रविवार की शाम ट्रेफिक इंचार्ज के साथ भी छात्रों की कहा सुनी हुयी. ट्रेफिक इंचार्ज की शिकायत पर थानाध्यक्ष भी वहां पहुंचे थे. दोनों के बीच बचाव में थानाध्यक्ष को छात्रों ने खरी खोटी सुनायी और उन्हें वापस जाना पड़ा. बताया गया की रविवार की रात एक छात्र के बीमार रहने के कारण उसे पास के चिकित्सक के यहां ले जाना था. वहां भी विवाद होने की वजह से छात्रों की पिटायी हो गयी. लौटने के क्रम में कुछ टेम्पो चालकों से भी कहा सुनी हुयी. सुबह में छात्र एकजुट हुए तथा इस घटना को अंजाम दिया.
लोगों ने टाई का फंदा बना कर गले को कसा छोड़ने को नहीं थे तैयार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement