दुर्गापूजा . सुबह से ही मंदिरों व पूजा-पंडालों में पूजा-अर्चना को उमड़े शहरवासी
Advertisement
जगदंब अहीं अवलंब हमर हे माय
दुर्गापूजा . सुबह से ही मंदिरों व पूजा-पंडालों में पूजा-अर्चना को उमड़े शहरवासी दरभंगा : शारदीय नवरात्र में महिला भक्तों की श्रद्धा रविवार को छलक पड़ी. मैया का खोंइछा भरने के लिए पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि सुबह उठकर श्रद्धालु पवित्र जल से स्नानकर घर में दैनिक पूजन किया. इसके बाद नये परिधान […]
दरभंगा : शारदीय नवरात्र में महिला भक्तों की श्रद्धा रविवार को छलक पड़ी. मैया का खोंइछा भरने के लिए पूजा पंडालों में भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि सुबह उठकर श्रद्धालु पवित्र जल से स्नानकर घर में दैनिक पूजन किया. इसके बाद नये परिधान धारण किया. श्रृंगार कर पूजा की थाल सजाने में महिलाएं जुट गयी. अरवा चावल, सुपारी, फल, मिठाइयों के साथ उसमें माता को अर्पित करने के लिए नये वस्त्र रखे. धूप-अगरबत्ती आदि के साथ ही घी के दीये सजाये. इसके बाद टोली बनाकर पूजा पंडाल में पहुंची. इसके बाद विधिवत मां का खोंइछा भरा. फिर प्रसाद स्वरूप अपने आंचल में उसे लिया. साथ ही खुशियों से हमेशा अपना आंचल भरे रखने का आशीर्वाद लिया.
कटहलवाड़ी, लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, हसनचक, दोनार, सैदनगर, कादिराबाद, भगतसिंह चौक आदि पूजा पंडालों में महिला भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही. देवी मंदिरों में भी भक्तों ने खोंइछा भरा. कुछ पंडालों में देर शाम तक तांता लगा रहा. समिति सदस्य भक्तों की सुविधा के लिए व्यस्त दिखे.
शहर में बिखड़ी मेले की रौनक, उमड़ी भीड़: दरभंगा. शाम ढलते ही पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरे परिवार के संग मां का दर्शन करने निकले श्रद्धालुओं ने मेले का भी जमकर मजा लूटा. सबसे अधिक मस्ती बच्चों ने की. देर रात तक भक्तों की भीड़ से शहर की सड़कें जगमगाती रही. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. लोग शाम ढलते ही अपने घर से निकले. भगवती की प्रतिमा दर्शन के साथ ही मेले का भी आनंद लिया. इसे लेकर सबसे अधिक भीड़ हसनचक, कैदराबाद, कटहलवाड़ी, लक्ष्मीसागर, दोनार, धर्मपुर आदि स्थानों पर नजर आयी. सड़क पर लंबी कतार लगी रही. कहीं गुफा से होकर गुजरने का मजा तो कहीं विश्व प्रसिद्ध मंदिर आदि की झलक पाने का कौतुहल भक्तों को खींचती रही. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि कतारें लंबी होती चली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement