21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीगाछी में बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या

मनीगाछी (दरभंगा) : राजे पंचायत के गंगौली गांव में गुरुवार की रात 72 वर्षीय अभय नारायण झा की अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्यारों ने आलमीरा से कपड़ा आदि गिरा दिया, ताकि घटना को लूटपाट के दौरान हत्या करार दिया जा सके. कोल इंडिया से अवकाश ग्रहण करने के […]

मनीगाछी (दरभंगा) : राजे पंचायत के गंगौली गांव में गुरुवार की रात 72 वर्षीय अभय नारायण झा की अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्यारों ने आलमीरा से कपड़ा आदि गिरा दिया, ताकि घटना को लूटपाट के दौरान हत्या करार दिया जा सके. कोल इंडिया से अवकाश ग्रहण करने के बाद अभय नारायण झा घर में अकेले रहते थे. आसपास के बच्चे जब फूल तोड़ने उनके परिसर में गये, तब लोगों को हत्या की जानकारी मिली.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच प्रारंभ कर दी. ग्रामीण वीरेंद्र ठाकुर, विद्या कांत झा आदि ने बताया कि वे बड़े ही मृदभाषी व्यक्ति थे. अकेले घर में रहते थे. उनके एक पुत्र अमरनाथ झा झारखंड स्थित गोवा में कोल इंडिया में कार्यरत हैं, जबकि दूसरे पुत्र बैद्यनाथ झा पटना में काम करते है. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से लगता है कि सुनियोजित तरीके से हत्या की गयी है.
पराधियों ने लूटपाट के क्रम में हत्या का रूप देने की कोशिश की है. एसडीपीओ ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस शीघ्र ही हत्यारों तक पहुंच जायेगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें