मधुबनी : बिहार के मधुबनी में बुधवारकीसुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि एक के गंभीर रूप से घायल होनेकीखबर है. जानकारी के मुताबिकहादसेके शिकार सभी मृतक एक ही परिवार के हैं.मौके पर पहुंची पुलिसद्वारासभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना मधुबनी के लौकही के नरहियां गांव से सटे एनएच-57परआज सुबह हुई. हादसे के शिकार सभी मृतक गर्मी के कारण घर के बाहर सड़क किनारे सो रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक नेइन्हें रौंदा डाला. जिसमें चार की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि एक घायल बच्चे को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि ट्रक सुपौल की तरफ से केलालेकरएनएच-57सेगुजररही थी तभी यह घटना घटी. हादसे के बाद से ड्राइवर मौके पर फरार है.