28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग संचालक के घर में लटका मिला छात्रा का शव

केवटी (दरभंगा) : केवटी थाना क्षेत्र के सोनहान गांव में मंगलवार की सुबह एक छात्रा का शव उसके शिक्षक के घर में फांसी के फंदे में लटका मिला. मृत छात्रा के पिता ने इसी गांव के नारायण साह के पुत्र कोचिंग संचालक राम इकबाल साह पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला प्रेम-प्रसंग का […]

केवटी (दरभंगा) : केवटी थाना क्षेत्र के सोनहान गांव में मंगलवार की सुबह एक छात्रा का शव उसके शिक्षक के घर में फांसी के फंदे में लटका मिला. मृत छात्रा के पिता ने इसी गांव के नारायण साह के पुत्र कोचिंग संचालक राम इकबाल साह पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. वहीं, फरार आरोपित की तलाश में जुट गयी है.

गांव की आठवीं की छात्रा राम इकबाल के कोचिंग में पढ़ती थी. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. भनक लगते ही परिजनों ने छात्रा को कोचिंग जाने से रोक दिया. बावजूद दोनों मिलते रहे. दो अक्तूबर को मोबाइल से बात करते छात्रा को परिजनों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसपर नजर कड़ी कर दी. इसी बीच तीन अक्तूबर की सुबह 10 बजे अचानक छात्रा घर से गायब हो गयी. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला. इसी बीच मंगलवार सुबह चार बजे राम इकबाल अपने घर से चिल्लाते हुए निकला कि लड़की को मारकर मेरे घर में फंदे पर लटका दिया गया है. शोर सुनते ही लड़की के परिजन भी दौड़कर निकले. आरोपित को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला. देखें पेज 06 भी
केवटी के सोनहान गांव में हुई घटना
दोनों के बीच चल
रहा था प्रेम-प्रसंग
एक दिन पहले से गायब थी छात्रा
कोचिंग संचालक
पर हत्या की
प्राथमिकी दर्ज
आरोपित की तलाश
में जुटी पुलिस
छात्रा के परिजनों पर हत्या का आरोप
मृत छात्रा के पिता ने थाना में उसकी हत्या को लेकर आवेदन दिया है. इसमें कोचिंग संचालक को आरोपित बनाया है. वहीं, आरोपित के परिजनों का कहना है कि लड़कीवाले पहले से ही केस में फंसा देने की बात कहा करते थे. उन लोगों ने ही अपनी बेटी की हत्या कर शव उसके घर के बरामदे वाले कमरे में लटका दिया. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद यादव मामले की जांच में जुट गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें