दरभंगा : मुख्यमंत्री नगर विकास योजना एवं शहर की समस्याओं की समीक्षात्मक बैठक डीएम डाॅ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय में मंगलवार को हुई. डीएम ने शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. निगम आयुक्त को निगम की सभी प्लाॅट की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश डीएम ने दिया.
साथ ही शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के संबंध में कहा कि शहर से कचरे का उठाव सुबह आठ बजे के पूर्व ही सुनिश्चित करें. शहर के सभी डिवाइडर की रंगाई-पुताई पूजा से पूर्व करायें. बैठक में कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि पूजा से पूर्व जर्जर सड़कों, पुलिया की मरम्मत कराने का प्रयास करें. बैठक में नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, जन संपर्क पदाधिकारी कंहैया कुमार मौजूद थे.