18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे किया जाम आक्रोश. अतिक्रमण हटाने का विरोध

किलाघाट चौक पर की आगजनी व प्रदर्शन मदरसा के नजदीक टायर जला कर सड़क जाम करते लोग व लोगों को समझाते सीओ व थानाध्यक्ष व पुलिस.फोटोÀ प्रभात खबर प्रशासन व मुहर्रम कमेटी पर लोग लगा रहे थे आरोप मान-मनौव्वल के बाद समाप्त हुआ जाम निकला मुहर्रम का पहला जुलूस दरभंगा : किलाघाट में सड़क किनारे […]

किलाघाट चौक पर की आगजनी व प्रदर्शन

मदरसा के नजदीक टायर जला कर सड़क जाम करते लोग व लोगों को समझाते सीओ व थानाध्यक्ष व पुलिस.फोटोÀ प्रभात खबर
प्रशासन व मुहर्रम कमेटी पर लोग लगा रहे थे आरोप
मान-मनौव्वल के बाद समाप्त हुआ जाम
निकला मुहर्रम का पहला जुलूस
दरभंगा : किलाघाट में सड़क किनारे अवैध कब्जा पर सोमवार को निगम द्वारा जेसीबी चलाये जाने से प्रभावित लोग आक्रोशित हो गये. लोगों ने किलाघाट चौक का दोपहर 2.30 बजे बांस-बल्ला से घेर लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जाम करने वाले लोग मुहर्रम कमेटी हाय-हाय का नारा लगा रहे थे. साथ ही पर्व के मौके पर अतिक्रमण हटाये जाने का विरोध कर रहे थे. प्रभावित दुकानदारों का कहना था कि मुहर्रम कमेटी के इशारे पर दुकानों को तोड़ा गया है.
वहीं लोग अखाड़े नहीं निकालने व जुलूस में शामिल नहीं हो की बात कह रहे थे. अतिक्रमण हटने से भड़के लोगों को सीओ राकेश कुमार व मुहर्रम कमेटी के सदस्यों के द्वारा काफी मान मनौव्वल कया गया, लेकिन लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे. दुकानदारों का कहना था कि पर्व के बाद अतिक्रमणमुक्त कर देने की बात कहने के बाद भी प्रशासन नहीं माना और सभी दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में कमिटी का कहना था कि दुकानदारों को गलतफहमी हो गयी है.
प्रशासन का काम है सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराना. कानून से बड़ा कोई नहीं होता है. दुर्गा पूजा व मुहर्रम दोनों पर्व एक साथ होने के कारण प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है. सड़क चौड़ी नहीं रहने पर लोगों को आवागमन में त्योहारों के मौके पर परेशानी होगी. सीओ श्री कुमार का कहना था कि अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के अभियान के तहत कार्रवाई की गयी है. मुहर्रम कमेटी के काफी मनाने के बाद आक्रोशित लोग करीब दो घंटे के बाद जाम हटा लिया. इसके बाद मुहर्रम का पहला जुलूस निकल पाया मौके पर नगर थानाध्यक्ष अजित कुमार राय एवं लहेरियासराय थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह पूरे दल बल के साथ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें