दरभंगा : बेला मोड़ चौराहे पर रविवार की सुबह एक ट्रक चालक से पैसा वसूल कर रहे दो ट्रैफिक पुलिस (होमगार्ड) पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसएसपी सत्यवीर सिंह के आदेश पर विवि थानाध्यक्ष अमरेंद्र ठाकुर ने अपने बयान पर अवैध वसूली को लेकर मामला दर्ज किया है. दोनों की पहचान मोहम्मद रहीम अकबर खां तथा अशोक पासवान के रूप में की गयी है. सुबह 6.55 बजे दरभंगा शहर की ओर से एक ट्रक सकरी की ओर जा रहा था. बेला मोड़ पर तैनान दो यातायात सिपाही ने ट्रक रोका.
एक जवान चालक के पास पहुंचा तथा दूसरा लाठी दिखाने लगा. इस बीच करीब दर्जनभर गाड़ियां लाइन में लग गयी थी. पुलिस वाले 100 रुपये बढ़ाने को कह रहे थे. ट्रक चालक का कहना था कि अभी तो सात बजा नहीं है. पुलिस वाले सात बजे जाने की बात कह ट्रक जब्त करने की धमकी देते रहे. चालक ने 10 रुपये पुलिस की ओर बढ़ा दिया. इस पर पुलिस वाले भड़क गये. थक-हार कर ट्रक चालक ने 50 रुपये बढ़ाया, जिसे लेकर गाड़ी को आगे जाने दिया गया.
इस दौरान दर्जनों गाड़ियां वहां खड़ी रही. नगर में सुबह सात बजे से नो-इंट्री है और गाड़ी समय के भीतर ही वहां से गुजर रही थी. वहां मौजूद एक मीडियाकर्मी ने घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर एसएसपी श्री सिंह को भेज दिया. श्री सिंह ने तुरंत एक्शन लेते हुए विवि थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दे दिया. विवि थानाध्यक्ष अमरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है.