दरभंगा : अपनी लेट-लतीफी के लिए कुख्यात हो चुकी नई दिल्ली जानेवाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 घंटे विलंब से रवाना हुई. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पूरी रात जंकशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा में यात्री इधर से उधर भटकते रहे. जयनगर से चलनेवाली यह गाड़ी करीब 37 घंटे विलंब से गुरूवार की सुबह लगभग 7 बजे दरभंगा जंकशन पहुंची.
इस ट्रेन को मंगलवार की शाम 6.15 बजे आना था. बताया जाता है कि कानपुर के पास हादसा होने की वजह से यह ट्रेन इतनी लेट से आयी. आमतौर पर यह गाड़ी लेट चलती है. पिछले एक साल में एक भी दिन यह ट्रेन अपने नियत समय पर वापस नहीं लौटी है. गुरूवार को जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी 5 घंटे लेट खुली. यह गाड़ी अपने नियत समय से लगभग 17 घंटे लेट आ सकी.