दरभंगा : आयकर विभाग की अघोषित आय की घोषणा की महात्वाकांक्षी योजना आय घोषणा योजना में अब मात्र दो दिन का समय बचा है. 30 सितंबर की रात्रि 11.59 बजे इसकी अवधि समाप्त हो रही है. इसके बाद किसी भी आयकर दाता को इस अवसर का लाभ नहीं मिल सकेगा. यह जानकारी दरभंगा रेंज के संयुक्त आयकर आयुक्त मो शादाब अहमद ने दी है.
उन्होंने बताया कि इसक बाद आयकर विभाग बड़े पैमाने पर आयकर चोरी को ले सर्च अभियान चलायेगा. इसकी पूरी तैयारी विभाग ने कर ली है. उनका कहना था कि गत एक जून से विभाग इस योजना पर काम कर रहा है. मुजफ्फरपुर जोन एवं उत्तर बिहार जोन से अबतक 10 अघोषित आयकर दाताओं ने ऑनलाइन आय की घोषणा की है. अभी भी अघोषित आय का 45 प्रतिशत कर के साथ आय की घोषणा की जा सकती है.