दरभंगा : मिश्रटोला स्थित अभाविप कार्यालय में नगर मंत्री पिंटू भंडारी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. इसमें सदस्यता अभियान, महाविद्यालय इकाई गठन, नगर इकाई गठन, एससी-एसटी छात्र रैली, छात्रा सम्मेलन, राष्ट्रीय अधिवेशन आदि विषयों के साथ प्रथम खंड के नामांकन एवं आदि विषयों पर विमर्श किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय प्रमुख विमलेश कुमार ने कहा कि विवि हो या महाविद्यालय, छात्रहित में सही रूप से काम नहीं हो रहा है. स्नातक प्रथम खंड के नामांकन में समस्या उत्पन्न हुई है.
मई से अभी तक स्नातक प्रथम खंड के नामांकन को लेकर वर्गवार नामांकन समिति की बैठक हुई लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पाया. विवि प्रशासन उन 16 हजार छात्रों का नामांकन लिया जिसका आवेदन रद्द किया गया है. स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा का फार्म भारने की तिथि प्रकाशित नहीं की गयी है. इस कारण सत्र बहुत विलंब हो गया है. विमलेश कुमार ने कहा कि लनामिवि मीडिया ग्रुप से पत्रकार के साथ अमर्यादित शब्द का उपयोग किया गया.
इसकी अभाविप निंदा करती है. ऐसा करने वालों पर विवि प्रशासन अविलंब कार्रवाई करें. बैठक में प्रदेश कार्यकारी सदस्य मणिकांत ठाकुर, नगर सह मंत्री सुरेंद्र कुमार यादव, प्रशांत चौधरी, रामनारायण पंडित, शक्ति कुमार, रविकांत कुमार लाल, अभिषेक आंनद, राज अंकित सिंह, सुमन कुमार, मिथिलेश पासवान, पंकज कुमार, धीरज कुमार, श्रवण कुमार, रोहित ठाकुर, रविंद्र कुमार, सुमित झा, प्रियदर्शनी, शिवानी कुमारी, शिखा कुमारी, कंचन मधुमाला, सुरूची, पिंकी कुमारी, रौनक उपस्थित थी.