21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन एक्सप्रेस से 58 बोतल शराब जब्त

बरामद शराब के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश. दरभंगा. मुंबई से आयी 11065 पवन एक्सप्रेस से बीती रात आरपीएफ ने 58 बोतल शराब बरामद किया. एक बार फिर पुलिस की सरगरमी देख कारोबारी खिसकने में कामयाब हो गया. लिहाजा लावारिश अवस्था में शराब के दो बैग बरामद हुए. ट्रेन के दरभंगा पहुंचने पर आरपीएफ बल […]

बरामद शराब के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश.

दरभंगा. मुंबई से आयी 11065 पवन एक्सप्रेस से बीती रात आरपीएफ ने 58 बोतल शराब बरामद किया. एक बार फिर पुलिस की सरगरमी देख कारोबारी खिसकने में कामयाब हो गया. लिहाजा लावारिश अवस्था में शराब के दो बैग बरामद हुए. ट्रेन के दरभंगा पहुंचने पर आरपीएफ बल बोगी की जांच कर रहे थे. इसी दौरान सामान्य बोगी संख्या- जीएस सीआर 100757 के बर्थ के नीचे दो स्कूली बैग पड़ा नजर आया. पहले उसके मालिक की तलाश की गयी.
उसमें 180 एमएल की 48 तथा 375 एमएल की 10 बोतल शराब पड़ी थी. ये शराब मध्य प्रदेश निर्मित हैं. बोतल पर सिर्फ उत्तरप्रदेश में बिक्री की बात अंकित है. इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि बरामद शराब को लेगर आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया.
मध्यप्रदेश निर्मित शराब की उत्तरप्रदेश में होनी थी सप्लाई
एक जून: 750 एमएल की 28 बोतल
22 जून: लहेरियासराय स्टेशन पर गंगासागर एक्सप्रेस से 20 लीटर
19 जुलाई: लहेरियासराय स्टेशन पर दिल्ली की ओर से आनेवाली जननायक एक्सप्रेस से 10 लीटर
24 जुलाई: गंगासागर एक्सप्रेस से लहेरियासराय स्टेशन पर 12 लीटर
28 जुलाई: गंगासागर एक्सप्रेस से पार्सल सामान के बीच में छिपाकर लायी गयी दो लीटर
7 अगस्त: दिल्ली से आयी स्वतंत्रता सेनानी से 60 बोतल
23 अगस्त: नेपाल निर्मित शराब की 60 बोतल
27 अगस्त: स्वतंत्रता सेनानी से 18 बोतल हरियाणा निर्मित शराब
28 अगस्त: दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी से 12 बोतल नेपाल की बनी देसी शराब
28 अगस्त: गंगासागर एक्सप्रेस से नेपाल निर्मित 90 बोतल देसी शराब
31 अगस्त: मंबई से आयी पवन एक्सप्रेस से 58 बोतल मध्यप्रदेश निर्मित शराब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें