दरभंगा : डीएमसीएच में चार साल पूर्व लगे एसी खराब पड़े हैं. वार्डों के 80 प्रतिशत पंखें खराब हैं. जो पंखें चल रहे हैं वह हवा कम आवाज अधिक दे रहे हैं. गायनिक वार्ड के लेबर रूम के डाक्टरों और कर्मियों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया. डाक्टर और कर्मियों ने लेबर रूम से बाहर निकलकर काम-काज को ठप कर दिया. करीब दो घंटे तक मरीजों की हालत गंभीर बन गयी. यह सूचना प्रभारी अस्पताल अधीक्षक को मिली.
उन्होंने डाक्टरों एवं कर्मियों को लेबर रूम में एसी और पंखे चालू कराने का आश्वासन दिया. फटाफट बिजली मिस्त्री आये. तब डाक्टर और कर्मी लेबर रूम में काम पर गये.