14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमस से परेशान डाॅक्टरों ने काम रोका

दरभंगा : डीएमसीएच में चार साल पूर्व लगे एसी खराब पड़े हैं. वार्डों के 80 प्रतिशत पंखें खराब हैं. जो पंखें चल रहे हैं वह हवा कम आवाज अधिक दे रहे हैं. गायनिक वार्ड के लेबर रूम के डाक्टरों और कर्मियों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया. डाक्टर और कर्मियों ने लेबर रूम […]

दरभंगा : डीएमसीएच में चार साल पूर्व लगे एसी खराब पड़े हैं. वार्डों के 80 प्रतिशत पंखें खराब हैं. जो पंखें चल रहे हैं वह हवा कम आवाज अधिक दे रहे हैं. गायनिक वार्ड के लेबर रूम के डाक्टरों और कर्मियों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया. डाक्टर और कर्मियों ने लेबर रूम से बाहर निकलकर काम-काज को ठप कर दिया. करीब दो घंटे तक मरीजों की हालत गंभीर बन गयी. यह सूचना प्रभारी अस्पताल अधीक्षक को मिली.

उन्होंने डाक्टरों एवं कर्मियों को लेबर रूम में एसी और पंखे चालू कराने का आश्वासन दिया. फटाफट बिजली मिस्त्री आये. तब डाक्टर और कर्मी लेबर रूम में काम पर गये.

इसके बाद मरीजों को राहत मिली. चारों ओर से बंद लेबर रूम मरीजों से पटा था. एग्झस्ट और एसी की सुविधा नहीं रहने के कारण उस कमरा में उमस तेज हो गयी थी.
इस संबंध में प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ बालेश्वर सागर ने बताया कि लेबर रूम में एसी और पंखें लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
दो घंटे तक नहीं हो सका मरीजों का उपचार, पंखा लगाने की प्रक्रिया शुरू होने पर काम पर लौटे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें