सफलता केवटी पुलिस ने मो. रहीम को दबोचा, चोरी की बाइक के साथ दो सदस्यों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी
Advertisement
बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार
सफलता केवटी पुलिस ने मो. रहीम को दबोचा, चोरी की बाइक के साथ दो सदस्यों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी मधुबनी के ककरौली गांव कर रहनेवाला है मो रहीम दरभंगा : केवटी थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. केवटी थाना क्षेत्र से पूर्व में […]
मधुबनी के ककरौली गांव कर रहनेवाला है मो रहीम
दरभंगा : केवटी थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. केवटी थाना क्षेत्र से पूर्व में चोरी गयी तीन बाइक मामले में दो शातिर को पहले ही पकड़ा जा चुका है. बरामद बाइक में एक गाड़ी की पहचान इंद्र कुमार झा की हीरो होंडा स्पेलेंडर के रूप में हुई थी. सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताय कि केवटी थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को एक अगस्त को मिली थी कि हाजीपुर चौक पर एक खड़ी गाड़ी में तेल खत्म होने पर चालक तेल लेने कहीं गया है जो चोरी की बाइक है. सादे लिवास में पुलिस कर्मी उक्त जगह पहुंचकर उस गाड़ी के चालक का इंतजार करने लगा.
इसी बीच वहां इसी थाना क्षेत्र के लहवार चक्का निवासी मदन पासवान का पुत्र राजेश पासवान पहुंचा. राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मधुबनी जिला के रहिका थानान्तर्गत ककरौली गांव निवासी नंद कुमार पासवान के पुत्र प्रकाश पासवान से चार हजार में बाइक खरीदा है. इस सूचना पर सदर एसडीपीओ ने टीम गठित कर प्रकाश के घर छापेमारी की. इस दौरान उसके घर से हीरो होंडा कंपनी के दो बाइक को बरामद किया. साथ ही उसकी गिरफ्तारी हुई. इन अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि ये सभी बाइक की चोरी कर नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी को बेच देते हैं.
गिरोह में एक दर्जन से ज्यादा लोग है जिसके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इधर पूर्व में चोरी गयी बाइक में दर्ज प्राथमिकी 53/15 के मामले में फरार आरोपी मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरौली गांव निवासी स्व अब्दुल के पुत्र मो रहीम को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दो बाइक का सत्यापन पुलिस कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व से आपराधिक इतिहास है. इनके विरूद्ध मधुबनी के नगर थाना कांड संख्या 334/15, सकतपुर थाना कांड संख्या 64/15 एवं सदर थाना में 253/16 दर्ज है.
बाइक चोर गिरोह बच्चों का कर रहा उपयोग
जिस उम्र के बच्चों के हाथों में कलम-कॉपी होनी चाहिए थी, उस उम्र के बच्चे इन दिनों दो पहिया वाहनों की चोरी कर रहे हैं. इन बच्चों का इस्तेमाल नेपाल के बॉर्डर पर रहने वाले कई शातिर कर रहे हैं. इनकी उम्र 13 से 17 साल के बीच है. केवटी थाना में दर्ज एक मामले में धराये मधुबनी जिला के रहिका थानान्तर्गत ककरौली गांव निवासी मो रहीम ने इस बात का खुलासा सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद के समक्ष किया है.
उसने बताया कि दरभंगा, मधुबनी आदि अन्य जिलों से इसी उम्र के बच्चे दो पहिया वाहन चुराकर इन शातिरों तक पहुंचाते हैं. एक बाइक का तीन से चार हजार रूपये इन बच्चों को देता है. ये शातिर उक्त बाइक को नेपाल में 10 से 15 हजार रूपये में बेच देता है. इस कारण पुलिस को सफलता मिलती भी है तो कई बाइक की बरामद नहीं होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement