दो अक्टूबर तक अलीनगर प्रखंड होगा खुले में शौच से मुक्त : डीएम
Advertisement
डीडीसी के खिलाफ की नारेबाजी
दो अक्टूबर तक अलीनगर प्रखंड होगा खुले में शौच से मुक्त : डीएम स्वच्छ भारत अभियान का दो दिवसीय प्रशिक्षण का पहला दिन दरभंगा : जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन सोमवार को अलीनगर प्रखंड को खुले में शौचालय से मुक्त करने का संकल्प लिया गया. […]
स्वच्छ भारत अभियान का दो दिवसीय प्रशिक्षण का पहला दिन
दरभंगा : जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन सोमवार को अलीनगर प्रखंड को खुले में शौचालय से मुक्त करने का संकल्प लिया गया. इसका डेडलाइन दो अक्टूबर तक निर्धारित किया गया. दरभंगा टावर स्थित कृष्णा रेसीडेंसी में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, शिक्षक, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने अभियान चलाकर संपूर्ण जिला को खुले में शौच मुक्त करने के लिए मिलजुलकर प्रयास करने की अपील की.
उन्होंने शौचालय निर्माण के लिए सरकार से प्रोत्साहन राशि की चर्चा करते हुए इसका लाभ उठाने के लिए प्रयास का जरूरत पर जोर दिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने अलीनगर प्रखंड को गोद लेकर खुले में शौच से मुक्त करने की सामूहिक प्रयास की चर्चा करते हुए इसे सभी प्रखंडों में लागू करने के लिए योजनाबद्ध कार्य पर बल दिया. डीएम ने जनप्रतिनिधियों से इसमें सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की. इस मौके पर कार्यक्रम के निदेशक जेड हसन, मो असनैन अनवर, यूनीसेफ के प्रशिक्षक वीरेंद्र शंकर आदि मौजूद थे. प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 अगस्त को संपन्न होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement