दरभंगा : प्रमुख व्यापारिक संगठनों से जुड़ा रहने एवं लगातार 30 वर्षों से इस वार्ड का प्रतिनिधित्व कर सड़क-नाला के मामले में यह शहर के सभी 48 वार्डों में अव्वल है. वार्ड 10 में कोई सड़क-गली ऐसा नहीं है, जिसका पीसीसी नहीं हुआ है. लेकिन टावर से बड़ा बाजार होते हुए हजारीनाथ मंदिर तक के आठ जर्जर पोल किसी भी समय हादसे की आशंका से स्थानीय व्यवसायियों में दहशतजदां रखे हुए हैं. इन जर्जर पोलों में एक पोल से 100 से अधिक कनेक्शन होने से सभी पोल झुके हैं. जानकार बताते हैं कि करीब 50 वर्ष पूर्व कॉपर तार से वायरिंग की गयी थी, उसी जर्जर तार से बिजली आपूर्ति की जा रही है.
Advertisement
जर्जर खंभों से दहशत में लोग 50 वर्षों से नहीं बदले गये हैं कॉपर वायर
दरभंगा : प्रमुख व्यापारिक संगठनों से जुड़ा रहने एवं लगातार 30 वर्षों से इस वार्ड का प्रतिनिधित्व कर सड़क-नाला के मामले में यह शहर के सभी 48 वार्डों में अव्वल है. वार्ड 10 में कोई सड़क-गली ऐसा नहीं है, जिसका पीसीसी नहीं हुआ है. लेकिन टावर से बड़ा बाजार होते हुए हजारीनाथ मंदिर तक के […]
बड़ा बाजार, गांधी चौक, लालबाग, टावर, सेनापत, गुल्लोबाड़ा, गुदरी, सौदागर एवं मशरफ बाजार मुहल्ला इस वार्ड में है. वर्ष 1986 से 2007 तक इस वार्ड का प्रतिनिधित्व अजय कुमार जालान ने किया. वर्ष 1995 में वे मेयर भी बने. वर्ष 2007 में यह वार्ड महिला के लिए आरक्षित हो गया. तबसे इस वार्ड का प्रतिनिधित्व उनकी पत्नी संतोष देवी जालान कर रही हैं. प्रमुख व्यापारिक मुहल्लों के कारण यहां कचरों का उत्सर्जन अधिक है. लेकिन पार्षद की तत्परता से सफाई एवं कचरा उठाव नियमित होता है.
क्या कहते हैं मुहल्लावासी : स्थानीय आकाश कुमार ने बताया कि वार्ड के किसी भी समस्या के निदान के लिए पार्षद हर वक्त तत्पर रहती है. अमर गुप्ता का कहना है कि विकास मामले में यह वार्ड पूरे शहर में अव्वल है. बोलम दास ने गुदरी मुहल्ला में कचरे की ढेर दिखाते हुए कहा कि यहां दोनों पालियों में कचरा उठाव होना चाहिए.
सड़क-नाला एवं अन्य जनहितैषी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन तथा लोगों के सुख-दुख में साथ रहने की कोशिश रहती है. समस्याविहीन वार्ड रखना ही प्राथमिकता है.
संतोष देवी जालान, पार्षद, वार्ड संख्या- 10
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement