दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले में आपस में हुए जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के चार लोगों पर तेजाब से हमला कर दिया. इस हमले में चारों लोग बुरी तरह झुलस गये हैं. बताया जा रहा है कि घटना लहेरियासराय थाना के बेता मुहल्ले की है. जमीन विवाद में दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये. उसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दियाऔर लाठी,डंडे और रॉड से उनकी पिटाई करने लगे. जानकारी के मुताबिक कुछ लोग जब इस मामले में बीच-बचाव करने के लिये आगे आये तो एक पक्ष के लोगों ने एसिड से हमला कर दिया.
इस हमले में दूसरे पक्ष की एक महिला समेत तीन पुरुष झुलस गये हैं. सभी घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि अभी तक घटना में पुलिस का पक्ष नहीं मिल पाया है. स्थानीय लोगों की माने तो यह एक पारिवारिक विवाद है. जमीन को लेकर दोनों पक्षों में बहुत दिनों से विवाद होता रहा है. आज दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और एक पक्ष ने दूसरे पर तेजाब से हमला कर दिया.