व्यवसायी गोलीकांड के बाद वाहन चेकिंग के दौरान मिला सफलता
Advertisement
अमेरिकन पिस्टल के साथ शातिर गिरफ्तार
व्यवसायी गोलीकांड के बाद वाहन चेकिंग के दौरान मिला सफलता दरभंगा : व्यवसायी गोलीकांड के बाद वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. इस क्रम में अमेरिकन पिस्टल तथा पांच जिन्दा कारतूस के साथ एक शातिर को दबोचने में पुलिस सफल रही. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त हत्या, लूट, रंगदारी जैसे […]
दरभंगा : व्यवसायी गोलीकांड के बाद वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. इस क्रम में अमेरिकन पिस्टल तथा पांच जिन्दा कारतूस के साथ एक शातिर को दबोचने में पुलिस सफल रही. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त हत्या, लूट, रंगदारी जैसे दर्जनों संगीन मामले मे पूर्व से आरोपित है. पुलिस के अनुसार यह एक पेशेवर अपराधकर्मी है. व्यवसायी की गोली मारकर लूटपाट के मामले मे इसकी संलिप्तता पर जांच की जा रही है. वह मधुबनी जिले के बिस्फी थाना अंतर्गत रघौली गांव निवासी रामबाबू ठाकुर का पुत्र अनिश ठाकुर उर्फ अनील ठाकुर बताया जाता है.
बुधवार को एसएसपी सत्यवीर सिंह ने प्रेस को बताया कि घटना के बाद अपराधियों के तलाश मे पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान कमतौल थानाक्षेत्र मे एक बाइक सवार को रोकने पर वह तलाशी देने से आनाकानी करते हुए भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने उसे दबोचते हुए उसके पास से पिस्टल तथा गोली बरामद किया. साथ ही इसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया.
मामले दर्ज: सड़क निर्माण कंपनी से रंगदारी, भट्ठा मालिक पर गोली, बैंक डकैती, बस लूट, बैंक मैनेजर की हत्या मामलों में
आरोपित है.
हत्या, लूट, रंगदारी जैसे संगीन मामले में पूर्व से है आरोपित
गिरफ्तार अपराधी के साथ एसएसपी सत्यवीर सिंह व बरामद पिस्टल व गोली
गोलीकांड में संलिप्तता की जांच कर रही पुलिस
व्यवसायी से लूटकांड मे अनिश की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है. एसएसपी ने बताया कि इसका हुलिया घटना में शामिल एक अभियुक्त से मेल खा रहा है. हालांकि उनका कहना है कि यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से पिस्टल रखे हुआ था. इसकी गिरफ्तारी के बाद एक बड़े गैंग का उद्भेदन हो सकता है.
मर्डर केस के अभियुक्त से खरीदा हथियार
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अनिश ने बताया कि जेल में बंद अपराधकर्मी रमण कुमार सिंह के द्वारा यह पिस्टल उसे उपलब्ध कराया गया था. रमण फिलहाल जिले के चर्चित हीरा पासवान हत्या कांड का अभियुक्त है. वह इसी मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद है.
आपराधिक इतिहास
बिस्फी थाना कांड संख्या- 195/13, 99/14, 44/14, 241/14, 92/14
मुसरीघरारी में -101-07
मोरो थाना कांड संख्या- 27-15
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement