दरभंगा : अगले दो तीन दिनों में हल्की वर्षा हो सकती है. कहीं कहीं मध्यम वर्षा होने की संभावना है. यह कहना है मौसम विभाग का. डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा केन्द्र के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 14 अगस्त तक उत्तर बिहार के जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है
गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पूर्वी एवं पश्चिमी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी एवं सिवान जिलों में अगले दो तीन दिनों में 25 से 35 मिली मीटर वर्षा होने की संभावना है. अन्य जिलों में भी 15 से 20 मिली मीटर वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.