स्टाॅफ नर्सों ने पुलिस को नहीं घुसने दिया
Advertisement
तीसरी बार लौटी पुलिस, न्यू नर्सेस हॉस्टल न हीं हुआ खाली
स्टाॅफ नर्सों ने पुलिस को नहीं घुसने दिया दरभंगा : डीएमसीएच में सोमवार को भारी पुलिस बंदोबस्ती के बावजूद भी न्यू नर्सेस हॉस्टल की स्टाफ नर्सों ने क्वार्टर नहीं खाली की. एसडीओ वडीएसपी के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम को घटनास्थल से वापस लौटना पड़ा पुलिस और अस्पताल प्रशासन आज दिनभर गोपगुट के संघ को […]
दरभंगा : डीएमसीएच में सोमवार को भारी पुलिस बंदोबस्ती के बावजूद भी न्यू नर्सेस हॉस्टल की स्टाफ नर्सों ने क्वार्टर नहीं खाली की. एसडीओ वडीएसपी के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम को घटनास्थल से वापस लौटना पड़ा पुलिस और अस्पताल प्रशासन आज दिनभर गोपगुट के संघ को मनाने में लगे रहे. काफी मशक्कत के बाद आज शाम में मात्र दो स्टाफ नर्सों ने क्वार्टर को खाली की. हाइकोर्ट के आदेश पर खाली कराने आयी पुलिस को तीसरी बार बैरंग लौटना पड़ा. न्यू नर्सेस हॉस्टल के मुख्य गेट पर अंदर से स्टाफ नर्स ताले लगा रखी थी. हॉस्टल नहीं खाली करने पर डटी स्टाफ नर्स अस्पताल अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी.
अस्पताल अधीक्षक डाॅ एसके मिश्र ने बताया कि पांच स्टाफ नर्सों ने क्वार्टर खाली कर दिया है. शेष स्टाफ नर्सों को हर हाल में क्वार्टर को खाली करना पड़ेगा, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मंत्रणा कर रहे थे अधिकारी : एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह, डीएसपी दिलनवाज अहमद, प्रशिक्षु डीएसपी रश्मि और डीएमसीएच प्रशासन के अधिकारी अस्पताल अधीक्षक के चैंबर में मंत्रणा करने में जुटे थे. मंत्रणा करने के बाद पुलिस अधिकारी और अस्पताल अधीक्षक एवं अस्पताल उपाधीक्षक न्यू स्टाफ नर्स हॉस्टल शाम में पहुंचे. अधिकारियों को स्टाफ नर्सों ने इस हॉस्टल में घुसने नहीं दिया. संघ के अधिकारियों से बातचीत बेनतीजा निकला.
पुलिस ने दी हिदायत : पुलिस अधिकारियों ने एक बार फिर स्टाफ नर्सों को इस खुद खाली करने की सलाह देकर लौट गये. अस्पताल प्रशासन ने भी खाली करने का आग्रह किया. लकिन बिहार चिकित्सा जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ और माले कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि इस हॉस्टल के अलावा इन कर्मियों का और कोई रास्ता नहीं है. इसिलए इनलोगों को यहां रहने दिया जाये. स्टाफ नर्स यह हॉस्टल खाली नहीं करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement