सफलता. दिल्ली से लायी जा रही थी शराब
Advertisement
60 बोतल शराब जब्त
सफलता. दिल्ली से लायी जा रही थी शराब जीआरपी ने एक को दबोचा दूसरा फरार बरामद शराब दिखाते जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह. दरभंगा : सूबे में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बाद इसकी कालाबाजारी के लिए रेलवे सॉफ्ट टारगेट बन गया है. सड़क मार्ग में अधिक खतरा देख धंधेबाजों ने ट्रेनों को माध्यम […]
जीआरपी ने एक को दबोचा दूसरा फरार
बरामद शराब दिखाते जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह.
दरभंगा : सूबे में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बाद इसकी कालाबाजारी के लिए रेलवे सॉफ्ट टारगेट बन गया है. सड़क मार्ग में अधिक खतरा देख धंधेबाजों ने ट्रेनों को माध्यम बना लिया है. पिछले दो महीने में ट्रेन से शराब लेकर आने के आधा दर्जन मामले सामने आये हैं. इसमें अभी तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. रविवार को भी जीआरपी ने दरभंगा जंकशन पर शराब बरामद किया. रॉयल स्टैग की 60 बोतलों के साथ एक अभियुक्त को जहां दबोच लिया, वहीं दूसरा भागने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार आरोपित रंजन कुमार सिंह का पुत्र रामजी चंदेल समस्तीपुर जिला के वारिशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर बैकुंठ का रहनेवाला बताया जाता है. वहीं उसका साथी पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारी बिगहा निवासी राजेश कुमार फरार हो गया.
तीन ट्रॉली बैग में भरी थी शराब
दिल्ली से हरियाणा मार्का शराब लेकर दो यात्री दरभंगा जंकशन पर उतरे. दोनों नई दिल्ली से जयनगर जा रही 12562 स्वतंत्रता सेनानी के एसी -2 में सवार थे. यहां उतरने के बाद तीन ट्रॉली बैग लेकर पोर्टिको पहुंचे. रामजी बैग लेकर वहीं खड़ा रहा, जबकि राजेश गाड़ी भाड़ा करने के लिए निकला. इसी बीच थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली. तत्काल वहां पहुंचकर सामान की जांच की गयी तो तीन ट्रॉली बैगों में 750 एमएल की 20-20 बोतलें बरामद हुई. इधर पुलिस की गतिविधि देख राजेश खिसक गया. थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में कांड अंकित कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अब तक हुई बरामदगी
एक जून – जंकशन के प्लेटफाॅर्म दो, तीन पर 28 बोतल
22 जून – लहेरियासराय स्टेशन पर 20 लीटर
19 जुलाई – लहेरियासराय स्टेशन पर 10 लीटर
24 जुलाई – लहेरियासराय के अभंडा से 12 लीटर
28 जुलाई – लहेरियासराय स्टेशन पर दो लीटर
28 जुलाई – दरभंगा जंकशन पर 10 लीटर
सात अगस्त – दरभंगा जंकशन पर 45 लीटर
नेपाल सीमा व बंगाल से आनेवाली ट्रेन बनी माध्यम
नेपाल की सीमा से आनेवाली ट्रेनों तथा पश्चिम बंगाल से आनेवाली गाड़ियों को अवैध शराब कारोबारी अपेक्षाकृत अधिक माध्यम बनाया जा रहा है. कोलकाता से आनेवाली चार ट्रेनों से जहां शराब बरामद हो चुकी हैं, उत्पाद विभाग ने जननायक एक्सप्रेस से शराब की बड़ी खेप जब्त की थी. सामान में छिपाकर जहां शराब लायी जा रही है.सब्जी व पार्सल में भी छुपाकर लायी गयी शराब जीआरपी थाना आरपीएफ बरामद कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement