दरभंगा : प्रारंभिक विद्यालयों के 2213 सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अब ऑनलाइन आपत्ति लिया जायेगा. इस आशय का आदेश कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया है. आयोग के सचिव ने 88609 अभ्यर्थियों की औपबंधिक वरीयता सूची में ऑफ लाइन आवेदन आमंत्रित किया था. जिसके निबटारे में देर लगने के कारण ऑनलाइन त्रुटि सुधार की व्यवस्था की गयी है. यह पोर्टल 10 से 25 अगस्त तक आयोग के बेवसाइट पर उपलब्ध होगा.
अभ्यर्थी सभी प्रविष्टियों की सूक्ष्मता से जांच कर इसमें सुधार करेंगे व इसे सबमिट करेंगे. आयोग इसके बाद आपत्ति नहीं लेगा. इस आधार पर 2213 सहायक शिक्षकों के लिए मेधा सूची तैयार किया जायेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 34540 सहायक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति से शेष पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए औपबंधिक मेधा सूची बिहार कर्मचारी चयन आयोग के बेवसाइट पर अपलोड है. इसपर अब अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्ति लिया जायेगा.