27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी मांगने पर रसोइया ने छात्र को पीटा, आक्रोश

विरोध. थाली लिये अभिभावकों के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे बच्चे बहेड़ी : मध्य विद्यालय पवरा के छात्रों पर रसोईये के हमले को लेकर दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. छात्र मध्याहन भोजन के समय टुनटुन एवं सुमित को रसोईया शिवजी मंडल के द्वारा पिटाई करने एवं गुणवत्ता की कमी को लेकर […]

विरोध. थाली लिये अभिभावकों के साथ अंचल कार्यालय पहुंचे बच्चे

बहेड़ी : मध्य विद्यालय पवरा के छात्रों पर रसोईये के हमले को लेकर दर्जनों छात्रों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. छात्र मध्याहन भोजन के समय टुनटुन एवं सुमित को रसोईया शिवजी मंडल के द्वारा पिटाई करने एवं गुणवत्ता की कमी को लेकर अपना आक्रोश जताया. छात्र बीआरसी में किसी के नही मिलने के बाद अंचल कार्यालय में बैठे सीओ के समक्ष पहुंच गये. सीओ ने छात्रों की शिकायत सुन जांच का आश्वासन दिया, लेकिन छात्र देर शाम तक मुख्यालय में डटे रहे. इधर पीटाई से जख्मी टुनटुन का इलाज पीएचसी में चल रहा है.
बताया जाता है कि कई बच्चों की थाली में चावल मिलने के बाद दाल और सब्जी नहीं मिली. इसकी मांग करने पर छात्रों ने रसोईया की फटकार लगाने पर एचएम से शिकायत की. शिकायत से क्षुब्ध रसोईया टुनटुन एवं सुमित की पिटाई करने लगा. इसमें सुमित मौके से भाग निकला, लेकिन रसोईया के आक्रोश की चपेट में आये टुनटुन गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद ग्रामीण व छात्र थाली लिए टुनटुन के साथ पीएचसी आये,
जहां टुनटुन को पीएचसी में भर्ती कराते हुए छात्रों का जत्था प्रखंड मुख्यालय की ओर रवाना हो गया. इसकी सूचना विद्यालय को एचएम के देने के बाद उन्होंने रसोईया पर कोई कार्रवई नहीं की. इसी को लेकर छात्रों को विद्यालय से पांच किमी की दूरी तय कर प्रशासन के बीच आना पड़ा. सीओ एस श्रीवास्तव ने कहा कि वे छात्रों की शिकायत पर स्वयं इस मामले की
जांच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें