भारत में छह करोड़ व बिहार में 80 लाख लोग प्रभावित
Advertisement
विश्व के 520 मिलियन लोग हेपेटाइटिस के शिकार
भारत में छह करोड़ व बिहार में 80 लाख लोग प्रभावित विश्व हेपेटाइटिस दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम दरभंगा : हेपेटाइटिस एक जानलेवा बीमारी है. शुरू में ही अगर सचेत नहीं हुए तो यह लाइलाज हो जाता है.यही कारण है कि हेपेटाइटिस बी एवं सी से सबसे अधिक लोगों की मौत होती है. विश्व […]
विश्व हेपेटाइटिस दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम
दरभंगा : हेपेटाइटिस एक जानलेवा बीमारी है. शुरू में ही अगर सचेत नहीं हुए तो यह लाइलाज हो जाता है.यही कारण है कि हेपेटाइटिस बी एवं सी से सबसे अधिक लोगों की मौत होती है. विश्व में इस रोग से प्रत्येक साल 520 मिलियन लोग प्रभावित होते हैं. इसमें हेपेटाइटिस बी से 350 मिलियन और हेपेटाइटिस सी से 170 मिलियन लोग ग्रसित होते हैं. विश्व हेपेटाइटिस दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बुधवार को डीएमसीएच के मेडिसीन विभाग के अध्यक्ष प्रो बीके सिंह ने यह बात कही.
डाॅ सिंह ने बताया कि भारत में इस रोग से 6 करोड़ और बिहार में 80 लाख लोग शिकार हैं. मेडिसीन विभाग में सिपला कीओर से आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लीवर में इंफेक्शन का मतलब हेपेटाइटिस होता है. हेपेटाइटिस साइलेंट किलर के नाम से जाना जाता है. 95 प्रतिशत लोगों में अंतिम क्षेण तक रोग के कोई लक्षण नहीं दिखता है. हेपेटाइटिस सी के रोगियों का तबतक इलाज नहीं होता है जबतक कि वह क्रॉनिक बन जाता है. मौके पर सहायक प्राध्यापक डा. प्रभात कुमार सिंह भी मौजूद थे.
लक्षण
आंखें पीला हो जाना, भूख में कमी, अत्यधिक थकान, उल्टी या जी मिचलाना, लगातार पेशाब का रंग पीला हो जाना, स्वाद में गड़बड़ी.
बचाव
गंदगी, पार्लर या सैलून व हेपेटाइटिस वाले रोगियों से यौन संबंध से बचें. जल एवं खाद्य जनित रोगों के संक्रमण से बचें. बच्चों को पहले, तीसरे और छठे माह पर टीका लगाएं. बूस्टर डोज पांच साल पर दिलायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement