बेतिया : जिले के नरकटियागंज क्षेत्र के सुगौली के रहने वाले छात्र हेमंत मणि तिवारी ने सूबे की राजधानी पटना में ईमानदारी की मिशाल पेश की है़
Advertisement
छात्र हेमंत ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
बेतिया : जिले के नरकटियागंज क्षेत्र के सुगौली के रहने वाले छात्र हेमंत मणि तिवारी ने सूबे की राजधानी पटना में ईमानदारी की मिशाल पेश की है़ हेमंत ने न सिर्फ गिरे हुए स्मार्टफोन से कई नंबरों पर फोन कर उसके असली मालिक के बारे में पूछताछ की, बल्कि उसे सेलफोन को उसके मालिक तक […]
हेमंत ने न सिर्फ गिरे हुए स्मार्टफोन से कई नंबरों पर फोन कर उसके असली मालिक के बारे में पूछताछ की, बल्कि उसे सेलफोन को उसके मालिक तक पहुंचाया भी़ हेमंत की इस ईमानदारी से प्रभावित फोन के मालिक सह नई उम्मीद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज कौशर ने उसे व्यक्तिगत रुप से सम्मानित किया़ श्री कौशर ने बताया कि उन्होंने चार दिन पहले ही 15 हजार रुपये का फोन खरीदा था, जो पटना में कहीं गिर गया़ फोन हेमंत को मिला,
जिसने उनसे संपर्क कर फोन उसके पास होने की जानकारी दी़ बकौल परवेज आज के युग में विरले ही ऐसे लोग हैं, जो ईमानदारी की मिशाल पेश करते है़ं
बता दें कि छात्र हेमंत मणि तिवारी ने इस साल नरकटियागंज के सेंट्रेल स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास किया है़ फिलहाल वह पटना में आगे की पढ़ाई कर रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement