13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने छात्र को कुचला, घंटों जाम

कमतौल, दरभंगाः बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बुधवार को आठवीं के छात्र की मौत हो गयी, जबकि छठी कक्षा का छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों छात्र एक ही साइकिल से मुहम्मदपुर स्थित कोचिंग जा रहे थे. यह हादसा डीकेबीएम पथ के माधोपट्टी गांव के समीप से लंगड़ा मोड़ होते […]

कमतौल, दरभंगाः बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बुधवार को आठवीं के छात्र की मौत हो गयी, जबकि छठी कक्षा का छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों छात्र एक ही साइकिल से मुहम्मदपुर स्थित कोचिंग जा रहे थे.

यह हादसा डीकेबीएम पथ के माधोपट्टी गांव के समीप से लंगड़ा मोड़ होते हुए हरिहरपुर-अहल्या स्थान-कमतौल जाने वाली सड़क पर हुई. इस हादसे में कमतौल थाना अंतर्गत बहुआरा गांव निवासी मो सज्जद के सोलह वर्षीय पुत्र मो नेमत की मौत हो गयी, जो आठवीं कक्षा में पढ़ता था. नेमत के साथ जा रहा छठी कक्षा का छात्र मो दिलशाद (15), पुत्र मो. शोएब गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका दाहिना पैर कुचल गया है. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने ट्रक को घेर कर चालक और खलासी को पकड़ लिया. इसे बाद में पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद उग्र ग्रामीणों ने उक्त सड़क को जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या में आये पुरुष और महिलाओं ने शव को बीच सड़क पर रखकर उचित मुआवजा की मांग को लेकर घंटों प्रदर्शन किया.

पुत्र की मौत खबर सुनते ही मृतक का पिता बेहोश होकर गिर पड़े, जिसे ग्रामीणों ने उठाकर समीप के मदरसा में ले जाकर प्राथमिक उपचार शुरू करवाया. मृतक की मां भी बेहोश होकर गिरी, जिसे महिलाओं ने उठाकर घर तक पहुंचाया.

रेलवे फाटक को बंद कर नारेबाजी

थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. करीब ग्यारह बजे गुस्साये ग्रामीणों ने वहां से थोड़ी दूर डीकेबीएम मुख्य सड़क पर गोपालपुर रेल गुमटी के समीप पहुंचकर रेलवे फाटक को गिरा दिया. पुलिस और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लग़े वहां से मुहम्मदपुर की ओर शिवधारा जाने वाली सड़क और अन्य सभी वैकल्पिक मार्गो को बांस-बल्ला लगाकर घेर दिया गया.

हरिहरपुर सड़क से चार घंटे बाद हटा जाम

हरिहरपुर में भी सड़क जाम कर दिया गया, जिससे करीब साढ़े तीन घंटा तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. काफी मशक्कत के बाद मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने और प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई किये जाने की बात पर लोग माऩे तब जाकर करीब चार घंटे के बाद हरिहरपुर जाने वाली सड़क से जाम हटाया गया, इसके बाद सूचना दिये जाने पर करीब ढाई घंटे से जाम डीकेबीएम पथ से करीब 1.30 बजे जाम समाप्त हो सका.

कोचिंग जा रहे थे दोनों छात्र

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक दरभंगा की ओर से आ रहा था और एक ही साइकिल पर सवार दोनों छात्र गांव से निकलकर पढ़ने के लिए मुहम्मदपुर स्थित कोचिंग जा रहे थे, कि रास्ते में ट्रक की चपेट में आ गये. मृतक के चाचा इजहारूल हक द्वारा दिये गये आवेदन पर चालक द्वारा लापरवाही से गाड़ी चलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया. वहीं ग्रामीणों ने ट्रक और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें