दरभंगा : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मिशन इन्द्रधनुष की सफलता के लिये जिला टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीएम ने कहा कि टीकाकरण अभियान के पूर्व होने वाली बैठकों में निश्चित रूप से सभी संबंधित भाग लें. उन्होंने ऐसे बैठकों से अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की.
उन्होंने पहले से चली आ रही व्यवस्था में और सुधार की आवश्यकता पर बल दिया.अभियान का अनुश्रवण एवं आपसी तालमेल से इस अभियान को सफल बनाने का निदेश डीएम ने दिया. इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ राम सिंह, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस,सभी सीडीपीओ समेत अन्य मौजूद थे.