Advertisement
24 घंटे तक रेलवे जंकशन पर बेहोश पड़ा रहा दिनेश
दरभंगा : मुंबई से आ रहे एक यात्री को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया. नशीली दवा खिलाकर सारे सामान लूट लिये. पीड़ित यात्री घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद निवासी रामशंकर मंडल का पुत्र दिनेश मंडल बताया जाता है. पिछले दो दिनों से वह बेहोश पड़ा रहा. जंकशन पर उसकी किसी ने सुधि नहीं […]
दरभंगा : मुंबई से आ रहे एक यात्री को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया. नशीली दवा खिलाकर सारे सामान लूट लिये. पीड़ित यात्री घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद निवासी रामशंकर मंडल का पुत्र दिनेश मंडल बताया जाता है. पिछले दो दिनों से वह बेहोश पड़ा रहा. जंकशन पर उसकी किसी ने सुधि नहीं ली. खोजबीन के क्रम में यहां पहुंचे परिजनों ने प्लेटफार्म पर उसे बेहोश पाया. इसके बाद उपचार के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया.
परिजनों के मुताबिक दिनेश मुंबई में सेल्समैन का काम करता था. चार दिन पहले अपनी पत्नीको फोन कर बताया कि वह घर लौट रहा है. इसके बाद जब वह घर नहीं पहुंचा और उससे बात भी नहीं हो सकी तो लोगों की चिंता बढ़ी.
खोजबीन करते हुए परिजन जंकशन पर पहुंचे तो उसे एक कोने में बेहोश पड़ा देखा. उसके सारे सामान गायब थे. परिजनों ने आरोप लगातें हुए कहा कि 24 घंटे तक स्टेशन पर बेहोश पड़े रहने के बावजूद उसे इलाज के लिए नहीं भेजा गया. वहीं जब कहा गया तो थाने में मौजूद कर्मी ने कुछ भी करने से इनकार करते हुए कहा कि गाड़ी मंगवाओ, अपने आदमी को ले जाओ. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी मामले की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement