दरभंगा : लनामिवि के संबद्ध इकाई रमावल्लभ जालान बेला कॉलेज के करीब आधा दर्जन शिक्षा कर्मियों ने कॉलेज के शासी निकाय के लिए अजय कुमार जालान को दाता सदस्य घोषित किये जाने पर आपत्ति जताया है. आपत्ति से संबंधित आवेदन शिक्षाकर्मियों ने बुधवार को शासी निकाय के विवि प्रतिनिधि सह उपकुलसचिव द्वितीय डा विजय कुमार यादव को दिया है. उसमें लिखा है कि श्री जालान पर वित्तीय अनियमितता का आरोप होने के बावजूद शासी निकाय गठन के लिए की जानेवाली बैठक में दाता सदस्य घोषित किया गया है
जो 9 अप्रैल 2016 को सिंडिकेट में लिये गये निर्णय के विपरीत है. उनलोगों ने कहा है कि कॉलेज में वित्तीय एवं गैर वित्तीय अनियमितताएं व्याप्त है. इतना ही नहीं, यहां योग्य एवं वरीय शिक्षकों के रहते हुए कनीय व दो बार पूर्व के बर्खास्त प्रभारी प्रधानाचार्य को पुन: प्रधानाचार्य बनाकर नियमों की अवहेलना की गयी है. इसके खिलाफ कुलपति को भी आवेदन दिया गया था.
उसके आलोक में कॉलेज निरीक्षक विज्ञान के डा. अजित कुमार चौधरी के संयोजकत्व मेंं कुलपति ने जांच कमिटी भी गठित करने का आदेश दिया था. उक्त शिक्षाकर्मियों ने लगाये गये आरोपों से संबंधित साक्ष्य की प्रति अनुलग्नक के रूप में भी जमा किया है. शिकायत करनेवाले में आशुतोष कुमार वर्मा, डा. विनय कृष्ण यादव, प्रभात कुमार, मोहन चंद्र पाली, डा. अरूण मोहन कुंवर, एसके विश्वास आदि हैं.