झड़प . पेशी के िलए आया हत्यारोिपत पीिड़त से िभड़ा
Advertisement
कोर्ट परिसर में मारपीट, अफरातफरी
झड़प . पेशी के िलए आया हत्यारोिपत पीिड़त से िभड़ा दरभंगा : कोर्ट परिसर में ही हत्या के आरोपित के साथ पीडि़त पक्षकी ओर से मारपीट किये जाने पर मंगलवार को कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया. पेशी के दौरान पीडि़त पक्ष के लोग उसपर टूट पड़े. लात-घुसे से मारपीट शुरू […]
दरभंगा : कोर्ट परिसर में ही हत्या के आरोपित के साथ पीडि़त पक्षकी ओर से मारपीट किये जाने पर मंगलवार को कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया. पेशी के दौरान पीडि़त पक्ष के लोग उसपर टूट पड़े. लात-घुसे से मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बाद में आरोपित सहित पीडि़त पक्ष के एक व्यक्ति को पकड़कर सीजीएम के पास पेश किया गया. इसके बाद लहेरियासराय थाना की पुलिस को बुलाकर दोनों को हवाले कर दिया गया.
सिमरी थाना में दर्ज कांड संख्या (97/07) में विनोद की गिरफ्तारी हो चुकी है. मंगलवार को दरभंगा न्यायालय में वह पेशी के लिए आया था. वहीं मृतक के बहनोई मान बहादुर सहनी इसी केस के सिलसिले में कोर्ट पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों के बीच मारपीट हो गयी. घटना के बाद दोनों को लहेरियासराय थाना के हवाले कर दिया गया है.
पुलिसिया सूत्रों के अनुसार हत्या के दर्ज इस मामले में विनोद के साथ रंजीत सहनी, चंदी सहनी, विशन सहनी तथा बैद्यनाथ सहनी भी आरोपित है. इधर इस संबंध में मानबहादुर का कहना है कि धर्मेंद्र उसे धमकी दे रहा था. कोर्ट परिसर में हुई इस घटना में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है.
हत्याकांड का आरोपित है विनोद
सिमरी थाना अंतर्गत उसैनाबाढ़ अरैला निवासी धर्मेंद्र सहनी की 2007 में हत्या हो गयी थी. इस मामले में अरई सिमरी निवासी रामविलास साह के पुत्र विनोद कुमार साह को आरोपित बनाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement