दरभंगा : नशा खिलाकर लूट व हत्या का अभियुक्त विक्रम चौधरी रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. विगत दो साल से पुलिस को इसकी तलाश थी. मामले को लेकर मब्बी ओपी में कांड संख्या-273/13 दर्ज किया गया था. सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 25 जुलाई 2013 को कल्याण से दरभंगा पहुंचे मुजफ्फरपुर निवासी शुभान अंसारी के पुत्र मो. अली को नशा खिलाकर लूट लिया गया था. पुलिस ने मब्बी ओपी क्षेत्र से बाद में उसका शव बरामद किया था.
मृतक के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था. बताया जाता है कि मृतक 23 जुलाई को कल्याण से मधुबनी के लिए चला था. 25 की रात वह दरभंगा पहुंचा. इसके बाद नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे एक गाड़ी में बैठाकर ले गये. रास्ते में नशा खिलाकर लूट लिया. नशे की वजह से उसकी मौत हो गयी. मामले के बाद से ही अभियुक्त फ रार चल रहा था, जिसे पुलिस ने रविवार को दबोच लिया.