दरभंगा : शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए विगत छह माह में नगर निगम ने करीब 1.80 करोड़ के छोटे बड़े उपस्कर खरीदे. इसके बावजूद कचरा उठाव को भाड़ा के दस ट्रैक्टरों पर पांच से छह लाख रुपये प्रति माह खर्च हो रहे हैं. इतना ही नहीं 48 वार्डों में अब तक एक वार्ड में भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम नहीं चल रहा लेकिन फरवरी से अप्रैल तक इन मजदूरों के भुगतान पर 26.73 लाख तथा वार्डों में कार्यरत मजदूरों के मानेदय पर 6.75 लाख रुपये खर्च कर दिये गये.
चार माह में वाहनों के डीजल मद में 26.36 लाख रुपये का भुगतान किया गया. सोमवार को मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक में डिप्टी मेयर बदरुज्जमां खां उर्फ बॉबी ने जब यह मामला उठाया तो सभाकक्ष में सन्नाटा फैल गया. डिप्टी मेंयर ने कहा कि जब डेढ करोड़ से अधिक की राशि से वाहनों की खरीदारी हुई तो फिर भाड़े का ट्रैक्टर क्यों चलाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक ट्रैक्टर भाड़ा मद में जितनी राशि दी गयी है उससे एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर खरीदा जा सकता था.इस बैठक में सदस्य रीता सिंह, किशोर कुमार प्रजापति, राम मनोहर प्रसाद, सुचित्रा रानी, चंदा झा, पुनीता देवी सहित निगम के अधिकारीगण भी मौजूद थे.