मनीगाछी : बलौर मध्य विद्यालय में चल रहे मतगणना के चौथे दिन भंडारिसम पंचायत के मुखिया पद पर श्वेता देवी ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को पराजित किया.पंचायत समिति सदस्य पद पर राम कुमार यादव ने सजन यादव़़ को हराया. पंचायत समिति से ही अविनाश कुमार झा ने सुमन कुमार पोद्दार को पराजित किया वहीं सरपंच पद पर शौरूस निशा चुनी गयी.उन्होंने उषा देवी को हराया .
Advertisement
श्वेता बनी भंडारिसम की मुखिया, टटूआर से नीरा
मनीगाछी : बलौर मध्य विद्यालय में चल रहे मतगणना के चौथे दिन भंडारिसम पंचायत के मुखिया पद पर श्वेता देवी ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता देवी को पराजित किया.पंचायत समिति सदस्य पद पर राम कुमार यादव ने सजन यादव़़ को हराया. पंचायत समिति से ही अविनाश कुमार झा ने सुमन कुमार […]
राजे पंचायत के मुखिया पद पर सुनीता देवी जीतने में कामयाब रही. उन्होंनेे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रेखा देवी को हराया.पंचायत समिति पद से कुमारी नीतु निर्मल ने शैल देवी को हराने में सफल रही. पंचायत समिति पद ही यशोदानन्द झा ने नवीन कुमार झा को हराया .सरपंच पद का ताज गीता देवी को दिया गया. उन्होंने रंजू देवी को हराया. ब्रहमपुरा भट्टपुरा के मुखिया पद पर ममता देवी जीती. उन्होंने लालदाई देवी को हराया.पंचायत समिति के पद सुनीता देवी के नाम रहा.उन्होंने रेखा देवी को हरायी जबकि सरपंच पद विनीता देवीने कब्जा जमाया.
उन्होंने़ बेबी देवी को पराजित किया. वहीं टटूआर पंचायत के मुखिया पद पऱ़़ नीरा मिश्रा ने जीत दर्ज की.उन्होंने गुडि़या देवी को हराया. पंचायत समिति पद पर सकीना खातुन कब्जा जमाने में सफल हुई. उन्होंने सरोबर देवी को पराजित किया. वहीं सरपंच पद पर शहीदा खातुन जीतने में सफल हुई. उन्होंने चुन्नी देवी को पीछे छोड़ी. बलौर पंचायत के मुखिया पद पर सुमन कुमार झा ने कब्जा जमाया. उन्होंने संदीप कुमार रायको शिकस्त दी.
पंचायत समिति पद पर मो.शकुर ने जीता. उन्होंने धनीलाल सहनीको पराजित किया. सरपंच पद पर शत्रुघ्न राय को जनमत मिला. उन्होंने महीम सहनी को पराजित किया. चनौर पंचायत के मुखिया पद पर लगातार चौथी बार मदन यादव ने बिश्वनाथ सहनी को हराकर अब तक हुई मतगणना में एकमात्र वर्तमान मुखिया श्री यादव जीतने में सफल हुए हैं .वही सरपंच पद पर हैट्रिक लगाकर पुन: जीतने में विजय कुमार यादव कामयाब हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement