-बीएड कॉलेज के प्रधानाचार्यो को दिये गये कई निर्देश-
दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के बीएड टीचिंग कॉलेजों के प्रधानाचार्यो की गुरुवार को कुलपति डॉ एसएम झा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीएड में 31 जुलाई 2014 तक नामांकन कर लेने का निर्णय हुआ. उसके एक सप्ताह के भीतर नामांकित छात्र-छात्रओं की सूची विवि को किसी भी सूरत में उपलब्ध करा देने को प्रिंसिपल से कहा गया है.
बकौल डीएसडब्ल्यू डॉ पीएन झा वैसे कॉलेजों के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों के प्रोफाइल को अविलंब उपलब्ध कराने को कहा गया है. इसके अलावा उन्हें यह भी सूचित करने को कहा गया है कि यूजीसी के दिशा-निर्देश पर पाठ्यक्रम निर्धारित है कि नहीं, एनसीटीइ के रेगुलेशन 2009, वर्मा कमीशन की रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के रिकोमेंडेशन आदि का अनुपालन हो रहा है कि नहीं, इसे देखकर ही 2014-15 के नये पाठ्यक्रम को इंफोर्स किया गया है, इस पर ध्यान देना होगा. इसके अलावा विवि के सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल से उस प्रस्ताव को पारित कराया गया है कि नहीं, इसे भी गंभीरता से देखना होग. इधर कुलपति डॉ झा ने प्रधानाचार्यो को बताया कि 14 ऐसे कॉलेजों का वे कभी भी निरीक्षण कर सकते हैं. कुलसचिव डॉ विजय प्रसाद सिंह सहित सभी प्रधानाचार्य उस बैठक में उपस्थित थे.
लगाये गये फूल
दरभंगाः लनामि विवि परिसर स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थल के चारों ओर कुलपति डॉ सुरेंद्र मोहन झा ने अपने खर्चे से 50 गुलाब फूल के पौधे लगवाये. एमबीए परिसर के तीन मालियों को उन्होंने पौधे के साथ वहां बुलवाया और उनसे गुलाब फूल के पौधे लगवाये. इस आशय की जानकारी वहां उस वक्त मौजूद छात्र संकायाध्यक्ष डॉ पीएन झा ने दी है. उनके अनुसार उन पौधों की देखरेख भी वे ही माली करेंगे.
जांच करेगी कमेटी
दरभंगाः लनामिवि के कुलपति डॉ एसएम झा द्वारा गठित त्रिसदस्यीय कमेटी बिरौल स्थित जेके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ श्यामाचंद्र गुप्ता पर वहां शिक्षकों, छात्रों और क्षेत्रीय अभिभावकों द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच करने 20 जनवरी 2014 वहां जायेगी. कमेटी के संयोजक डॉ आइएस झा के अनुसार मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर कुलपति डॉ झा ने कमेटी गठित कर दी है. डॉ आरके झा और डॉ मुश्ताक अहमद भी उसके सदस्य हैं.