पहल. जल संग्रहण को बढ़ावा देने के िलये उठाया गया कदम
Advertisement
पंचायत में बनेंगे दो तालाब
पहल. जल संग्रहण को बढ़ावा देने के िलये उठाया गया कदम दरभंगा : जल का संचय और उपलब्धता के लिए पुराने तालाबों का जीर्णोंद्धार करने के साथ-साथ नए सरोवर निर्माण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार संजीदा है. हर पंचायत में अनिवार्य रूप से तालाब उड़ाही एवं नया तालाब का निर्माण कराया जायेगा. तालाब निर्माण […]
दरभंगा : जल का संचय और उपलब्धता के लिए पुराने तालाबों का जीर्णोंद्धार करने के साथ-साथ नए सरोवर निर्माण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार संजीदा है. हर पंचायत में अनिवार्य रूप से तालाब उड़ाही एवं नया तालाब का निर्माण कराया जायेगा. तालाब निर्माण एवं उड़ाही के लिए दिशा-निर्देश से संबंधित पत्र मुख्यालय से ग्रामीण कार्य विभाग को प्राप्त हुआ है. उसके अनुसार, सरकार ने मनरेगा के तहत सूबे की हर पंचायत में दो तालाब की उड़ाही एवं नव निर्माण कराने का निर्णय लिया है. पंचायत चुनाव बाद ‘हमारी गांव हमारी योजना’ के तहत ग्राम सभा से तालाब खोदवाने की योजना को मंजूरी ली जायेगी. चालू वित्तीय वर्ष में ही तालाब योजना को आरंभ किया जाना है.
पुराने तालाबों की होगी उड़ाही: मालूम हो कि मोटे तौर पर प्राय: सभी पंचायतों में तालाब के लिए जगह है. सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत सभी गांवों में पक्की गली और नाली बनानी है. नालियों से बारिश का पानी इन तालाबों में जायेगा तो जल संचय होगा. इसके अतिरिक्त ग्रामीण इलाकों में पुराने तालाबों के उद्धार के लिए उनकी उड़ाही भी करायी जायेगी. उक्त कार्यक्रम महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून के तहत किया जायेगा.
18 प्रखंडों के 100 तालाबों की सूची तैयार: जिले के 18 प्रखंडों में कुल 1 सौ तालाबों की सूची तैयार की जा रही है. इन्हीं तालाबों में 25 का चयन प्रखंड स्तर पर करने और कार्य आरंभ कर तस्वीर भेजने का निर्देश प्रोग्राम पदाधिकारियों को ग्रामीण विकास विभाग ने दिया है. मनरेगा प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी विनोद कुमार ने इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि पहले हरेक प्रखंड परिसर के तालाबों का सौंदर्यीकरण के लिए उड़ाही एवं नव निर्माण का कार्यारंभ होगा उसके बाद पंचायतों में मनरेगा के तहत कार्यारंभ किया जायेगा और खुदाई शुरू करने के पहले उसकी तस्वीर राज्य मुख्यालय को भेजी जायेगी. इसके लिये प्रतिदिन कार्य के दौरान रोजाना व्हाट्सएप पर तस्वीर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है ताकि गड़बड़ी नहीं हो. सूक्ष्म मॉनीटरिंग की व्यवस्था की गयी है. 15 से 30 जून तक कम से कम 25 तालाबों की खुदाई का कार्य पूरा करने का लक्ष्य प्रखंड स्तर पर है ताकि तालाब नवनिर्माण एवं उड़ाही में बरसात बाधा ना बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement