सफलता. गंगासागर एक्सप्रेस से जसीडीह से दरभंगा लायी जा रही थी शराब
Advertisement
ट्रेन से शराब ला रहे छह धराये
सफलता. गंगासागर एक्सप्रेस से जसीडीह से दरभंगा लायी जा रही थी शराब दरभंगा : झारखंड से ट्रेन द्वारा दरभंगा लाये जा रहे अवैध विदेशी शराब के एक बड़े खेप को उत्पाद विभाग की टीम मंगलवार को पकड़ने में कामयाब रही. साथ ही कारोबार में लिप्त छह लोगों को दबोच लिया गया. इनके पास से दो […]
दरभंगा : झारखंड से ट्रेन द्वारा दरभंगा लाये जा रहे अवैध विदेशी शराब के एक बड़े खेप को उत्पाद विभाग की टीम मंगलवार को पकड़ने में कामयाब रही. साथ ही कारोबार में लिप्त छह लोगों को दबोच लिया गया. इनके पास से दो अलग-अलग ब्रांड की 95 बोतल शराब शराब को जब्त की गयी. हालांकि इस गैंग का मास्टर माइंड ट्रेन से कूदकर भागने में सफल हो गया.
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गंगासागर एक्सप्रेस से अवैध शराब झारखंड के जसीडीह से जिला में लायी जा रही है. सूचना मिलते ही टीम बनाकर लहेरियासराय स्टेशन के पास अवैध कारोबार में लिप्त कारोबारियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया. इसी बची उन्हें सूचना मिली कि समस्तीपुर से वे लोग गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन से उतरकर जननायक एक्सप्रेस में सवार हो गये हैं.
ट्रेन के लहेरियासराय स्टेशन पहुंचते ही गंगासागर से नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर निवासी शिवजी पासवान के पुत्र सहदेव पासवान तथा लहेरियासराय थाना क्षेत्र के नाका नंबर 6 निवासी हरिशंकर महतो के पुत्र अजय कुमार को धड़ लिया गया. वहीं जननायक से लहेरियासराय स्टेशन के पास नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी स्व रामबहादुर चौधरी के पुत्र ऋषभ कुमार रजक, विवि थाना क्षेत्र के सुंदरपुर छट्ठी पोखर निवासी राम बुझावन महतो के पुत्र विजय महतो तथा नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर निवासी सुशील राय के पुत्र मोनू कुमार का गिरफ्तार कर लिया गया.
इसकी निशानदेही पर नाका नंबर 3 के पास कृष्णा महासेठ के मकान में बैठे रामचंद्र प्रसाद के पुत्र उमेश कुमार गुप्ता को दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि उमेश छत से कूदकर भागने का प्रयास कर रहा था. टीम ने mls दबोच लिया. इसके पास से 21 बोतल अवैध शराब जब्त हुआ यह गैंग के मास्टर माइंड का दाहिना हाथ बताया जाता है. इसकी रोल्ड-गोल्ड की दुकान है. सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
मास्टर माइंड कूद कर भागा
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गैंग का मुख्य सरगना नगर थाना क्षेत्र के हसनचौक निवासी बनारसी बिहारी का पुत्र सावन बिहारी ट्रेन से कूदकर भागने में सफल रहा. वहीं कृष्णा महासेठ भी फरार हो गया. उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए खोजबीन की जा रही है. साथ ही कृष्णा के मकान को सील करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. उनके अनुसार इसी मकान में अवैध शराब लाकर रखी जाती है.
टीम में शामिल
उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु के नेतृत्व में छापेमारी के लिए नौ सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. इसमें निरीक्षक संजीव कुमार ठाकुर, अनि विजय कुमार, विनित प्रसाद सहित तीन सैफ व दो होमगार्ड के जवान शामिल थे.
भांग के साथ एक धराया
मंगलवार की अहले सुबह भांग बेचते हुए एक व्यक्ति को उत्पाद की टीम ने पकड़ लिया. वह बलभद्रपुर निवासी हरि प्रसाद झा का पुत्र रघुनाथ झा बताया जाता है. श्री दीनबंधु ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति लहेरियासराय में पुलिस लाइन के पास भांग बेच रहा है. तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया गया. उसके पास से एक किलो पीसा हुआ भांग बरामद हुआ है. इसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement