बिरौल(दरभंगा) : थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव के पास सुपौल-शिवनगर पथ पर रविवार को सरकारी बस की ठोकर से इंजीनियरिंग के छात्र समेत दो की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. बस में आग लगाने की भी कोशिश की. हालांकि, स्थानीय कुछ लोगों की पहल से बस को जलने से बचा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ व डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में बाकी पेज 17 पर
Advertisement
हादसे में इंजीनियरिंग छात्र समेत दो की मौत
बिरौल(दरभंगा) : थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव के पास सुपौल-शिवनगर पथ पर रविवार को सरकारी बस की ठोकर से इंजीनियरिंग के छात्र समेत दो की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. बस में आग लगाने की भी कोशिश की. हालांकि, स्थानीय कुछ लोगों की पहल से बस को […]
हादसे में इंजीनियरिंग
लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, बिरौल थाना क्षेत्र के नेउरी पंचायत के दाथ टोल निवासी शिवकुमार यादव के पुत्र हरेन्द्र कुमार यादव (20) हैदराबाद में इंजीनियरिंग कर रहा था. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा देकर एक माह पहले ही वह घर लौटा था. रविवार को उसका दोस्त अलीनगर के जघट्टा निवासी देवेंद्र सहनी का पुत्र ओमप्रकाश सहनी (21) उसके घर आया था. वह हरेंद्र से अपने संबंधी के यहां कुशेश्वरस्थान के औराही गांव चलने को कहा.
बीआर एच 8085 नंबर की पल्सर बाइक से दोनों औराही जा रहे थे. इसी क्रम में कुशेश्वरस्थान से दरभंगा जा रही सरकारी बस बीआरओ 1 पीएफ 7620 ने कमलपुर मोड़ के पास सामने से ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना से आक्रोशित लोगों ने ठोकर मारने वाली बस को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. लोग बस को जलाने की कोशिश कर रहे थे, इसी बीच गांव के कुछ लोगों की पहल पर आग के हवाले किये जाने से बस को बचाया जा सका. घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ मो. शफीक व डीएसपी सुरेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. बाद में थानाध्यक्ष जितेन्द्र नारायण सिंह ने दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement