27 तक उपयोगिता प्रमाण पत्र हर हाल में करें जमा
Advertisement
दो ट्रैक्टर को पार्षद ने कराया जब्त
27 तक उपयोगिता प्रमाण पत्र हर हाल में करें जमा डीपीओ ने सभी बीइओ को लिखा पत्र मामला वर्ष 2014-15 के मुख्यमंत्री पोशाक योजना का दरभंगा : विभाग की लाख सख्ती के बावजूद प्रखंडों से वर्ष 2014-15 के मुख्यमंत्री पोशाक व बालिका पोशाक योजना का उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. […]
डीपीओ ने सभी बीइओ को लिखा पत्र
मामला वर्ष 2014-15 के मुख्यमंत्री पोशाक योजना का
दरभंगा : विभाग की लाख सख्ती के बावजूद प्रखंडों से वर्ष 2014-15 के मुख्यमंत्री पोशाक व बालिका पोशाक योजना का उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसको लेकर एक बार फिर शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है. बुधवार को योजना एवं लेखा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार झा ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को 27 मई तक प्रमाण पत्र समर्पित करने का सख्त निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जिला स्तर पर आयोजित बैठकों में उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने को कहा गया, लेकिन इस मद का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है जो खेदजनक है.
उन्होंने इसे अंतिम अवसर बताते हुए कहा कि 24 मई तक अनिवार्य रूप से इस मद का उपयोगिता प्रमाण पत्र बीटीसी 42(ए) एक प्रति, चेकलिस्ट 3 प्रति, सीटीएमआइएस एक प्रति, अवशेष राशि के चालान की छाया प्रति एक प्रति में समर्पित करना सुनिश्चित करें. निर्धारित तिथि तक जिस प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी यह उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्राथमिक शिक्षा के निदेशक को प्रतिवेदन भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement