केवटी : थाना क्षेत्र के बेहटा गांव निवासी मुंगा लाल राम की 30 वर्षीया पत्नी लक्षमिनिया देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. सोमवार की सुबह शव उसके घर से बरामद किया गया. पुलिस ने मृतका की मां के आवेदन पर कांड अंकित कर लिया है. जिसमें मृतका के पति पर जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह लक्षमिनिया देवी अपने कमरे में मृत मिली.
सूचना पुलिस को दी गयी. आनन-फानन में केवटी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने ही मृतका की मां सदर थाना क्षेत्र के भुसकौल निवासी सैनी राम की पत्नी तारा देवी को सूचना दी. तारा देवी ने अपने दामाद पर हमेशा बेटी के संग मारपीट करने तथा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाने को आवेदन दिया. उसने पुलिस को बताया कि आये दिन उसका दामाद मुंगा लाल उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था. बीती रात भी उसने मारपीट की और जबरन जहर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस आवेदन पर 55/16 कांड दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.