दरभंगाः आम आदमी पार्टी की जिला संयोजन समिति की बुधवार को हुई बैठक में 10 जनवरी से चलने वाले सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई.बैठक में सदस्यता अभियान के लिए विभिन्न प्रखंडों के प्रभारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी. जिला सचिव अजित कुमार मिश्र को बिरौल एवं बेनीपुर अनुमंडल की जिम्मेवारी दी गयी.
वहीं जिला प्रवक्ता सैयाल असीर हाशमी को हनुमाननगर, सिंहवाड़ा, केवटी एवं जाले, जिला संयोजक रामनंदन भगत को मनीगाछी, सदर एवं तारडीह, जिला कार्यकर्ता संयोजक मो. शौकत को बहादुरपुर, हायाघाट एवं नगर तथा किसान प्रभारी विपिन सिंह को बहेड़ी का प्रभारी बनाया गया है.
जिला प्रवक्ता श्री हाशमी ने बताया कि 10 जनवरी से 26 जनवरी तक चलने वाले नि:शुल्क सदस्यता अभियान की शुरूआत पोलो मैदान से होगी. इसी दिन सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक भी की जाएगी. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की पिंकू गिरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश कोसाम्बी के पार्टी कार्यालय पर हिंदू रक्षा दल द्वारा तोड़फोड़ की भर्त्सना की गयी. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने इसे आतंकित करने वाला घटना बताया. बैठक में नीरज कुमार, जिवय कुमार साह, विनय कुमार सहनी, रविशंकर दास, राजा राम साह आदि ने विचार व्यक्त किया.