दरभंगाः इनौस की जिला इकाई की बैठक महानगर अध्यक्ष रंजीत राम की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में मुफ्त व समान शिक्षा एवं सस्ती बिजली की गारंटी की मांग पर आगामी 22 जनवरी को आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 24 घंटे बिजली देने के वादे की जगह मात्र 12-15 घंटे ही बिजली दी जा रही है और वह भी बढ़ी हुई कीमतों पर. इसके विरोध में आगामी 22 जनवरी को विधानसभा का घेराव किया जायेगा.
बैठक में राज्य उपाध्यक्ष मो. रिजवान, आरएन शुक्ला, राजीव गिरी, राजा शर्मा, गजेंद्र नारायण आदि ने विचार रखें.